रक्षाबंधन 2024 की थाली में किन 7 चीजों का होना जरूरी? आज ही कर लें नोट

Rakshabandhan 2024 Date: रक्षाबंधन को लेकर बहनों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इस पर्व के लिए महिलाएं पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं। राखी की थाली भी बहुत ही खास होती है, इसमें कुछ चीजें जरूर होनी चाहिए।

 

Manish Meharele | Published : Aug 17, 2024 4:13 AM IST / Updated: Aug 19 2024, 08:19 AM IST

18
रक्षाबंधन 19 अगस्त को

Rakshabandhan Ki Thali Mai Kya Kya Hona Chahiye: इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन कईं शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसके चलते ये पर्व और भी खास हो गया है। रक्षाबंधन के लिए बहनें खास थाली तैयार करती हैं। इस थाली में कुछ चीजें जरूर होनी चाहिए, तभी ये थाली संपूर्ण मानी जाती है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 7 चीजें…

28
तिलक के लिए कुमकुम

बहनें अपने भाई को राखी बांधने से पहले उसके मस्तक पर कुमकुम से तिलक लगाती हैं। ये राखी की थाली में जरूर होना चाहिए। कुमकुम को हिंदू धर्म में सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। हर शुभ काम में भी कुमकुम का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है।

38
चावल है संपूर्णता का प्रतीक

चावल का एक नाम अक्षत भी है, जिसका अर्थ है संपूर्ण। ये भी राखी की थाली में जरूर होना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में चावल को शुक्र ग्रह के अन्न कहा जाता है, जो जीवन में खुशहाली लाता है। तिलक के ऊपर चावल लगाने का अर्थ है कि भाई के जीवन में संपन्नता बनी रहे।

48
नारियल भी जरूर रखें

रक्षाबंधन की थाली में नारियल भी जरूर होना चाहिए। नारियल का एक नाम श्रीफल भी है, जिसका अर्थ है देवी लक्ष्मी का फल। जब बहन अपने भाई के हाथों में नारियल रखती है तो इसका अर्थ है कि देवी लक्ष्मी की कृपा भाई पर बनी रहे और उसके जीवन में सुख-समृद्धि सदैव रहे।

58
कैसा हो रक्षा सूत्र यानी राखी?

रक्षाबंधन की थाली में रक्षासूत्र यानी राखी भी रखें। इसके बिना ये थाली अधूरी है। इतना ध्यान रखें कि जो रक्षासूत्र आप भाई को बांधने वाली हैं वो शुभ रंगों से युक्त हो। डार्क रंग के धागों वाली राखी भाई को न बांधें और न ही भगवान के चिह्न वाली राखी भाई को बांधना चाहिए।

68
मिठाई होना भी जरूरी

रक्षाबंधन की थाली में मिठाई भी जरूर होनी चाहिए। भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद उसका मुंह मीठा कराने की परंपरा है। भाई भी बहन को मिठाई खिलाकर अपनेपन का अहसास दिला सकता है। मिठाई भाई की पसंद की हो तो और भी अच्छा रहता है।

78
दीपक जलाकर करें आरती

भाई को राखी बांधने के बाद भाभी और भतीजे-भतीजियों को भी राखी बांधी जाती है। इसके बाद सभी को एक साथ बैठाकर उनकी आरती उतारने की परंपरा है। इसके लिए थाली में दीपक भी जरूर होना चाहिए। दीपक में तेल के स्थान पर शुद्ध घी का उपयोग करें।

88
पानी से भरा कलश भी रखें

रक्षाबंधन की थाली में पानी से भरा कलश भी जरूर रखें। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पानी से भरे कलश में समस्त देवी-देवताओं का वास होता है। दीपक से आरती उतारने के बाद पानी से कलश से थोड़ा जल भाई के दोनों ओर गिराया जाता है। तभी आरती पूरी होती है।


ये भी पढ़ें-

Rakshabandhan 2024: भाई न हो तो किसे बांध सकते हैं राखी?


गुड लक के लिए Rakshabandhan 2024 पर कौन-से 5 काम करें?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos