Ganesh Utsav 2024 कब से, इन 10 दिनों में कौन-से त्योहार मनाए जाएंगे?

Ganesh Utsav 2024 Date: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव सितंबर 2024 में मनाया जाएगा। इन 10 दिनों में रोज भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाएगी।

 

Ganesh Utsav 2024 Detail In Hindi: हिंदू धर्म में गणेश उत्सव बहुत ही खास त्योहार है। हर साल ये त्योहार भाद्रपद मास में मनाया जाता है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में रोज भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है। इस दौरान और भी कईं व्रत किए जाते हैं। इस बार गणेश उत्सव का पर्व सितंबर 2024 में मनाया जाएगा। आगे जानिए कब से शुरू होगा गणेश उत्सव 2024, ये क्यों खास रहेगा? जानें पूरी डिटेल...

कब है गणेश चतुर्थी 2024?
पंचांग के अनुसार, इस बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 06 सितंबर, शुक्रवार की दोपहर 03 बजकर 01 मिनिट से शुरू होगी, जो 07 सितंबर, शनिवार की शाम 05 बजकर 37 मिनिट तक रहेगी। चूंकि चतुर्थी तिथि का सूर्योदय 7 सितंबर, शनिवार को होगा, इसलिए इसी दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरूआत भी होगी।

Latest Videos

कब है अनंत चतुर्दशी 2024?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 16 सितंबर, सोमवार की दोपहर 03 बजकर 10 मिनिट से शुरू होगी, जो 17 सितंबर, मंगलवार की सुबह 11 बजकर 44 मिनिट तक रहेगी। चूंकि चतुर्दशी तिथि का सूर्योदय 17 सितंबर, मंगलवार को होगा, इसलिए इसी दिन अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर पही 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन होगा और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाएगा।

गणेश उत्सव 2024 में कौन-कौन से त्योहार मनाए जाएंगे?
गणेश उत्सव के 10 दिनों में लगभग रोज एक व्रत-त्योहार मनाया जाएगा। नोट करें कौन-से हैं ये व्रत-त्योहार और इनकी डेट…
- 7 सितंबर, शनिवार- गणेश चतुर्थी उत्सव आरंभ
- 8 सितंबर, रविवार- ऋषि पंचमी
- 9 सितंबर, सोमवार- मोरयाई छठ
- 10 सितंबर, मंगलवार- संतान साते
- 11 सितंबर, बुधवार- राधा अष्टमी
- 13 सितंबर- शुक्रवार- तेजा दशमी
- 14 सितंबर, शनिवार- जलझूलनी एकादशी
- 15 सितंबर, रविवार- प्रदोष व्रत
- 17 सितंबर, मंगलवार- अनंत चतुर्दशी


ये भी पढ़ें-

5 या 6 सितंबर, कब करें हरतालिका तीज व्रत? जानें सही डेट, पूजा विधि और मुहूर्त


2 दिन रहेगी भादौ मास की अमावस्या, किस दिन करें श्राद्ध, कब करें स्नान-दान?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान