Published : Jul 19, 2025, 01:34 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 08:05 AM IST
Kamika Ekadashi 2025 Date: सावन की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस बार कामिका एकादशी का व्रत जुलाई 2025 में किया जाएगा। आगे जानें कामिका एकादशी कब है, इसका पारणा कब करें, पूजा के शुभ मुहूर्त आदि की डिटेल?
Kamika Ekadashi 2025 Details: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। ये तिथि भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है, इसलिए दिन भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत किया जाता है। साल भर में 24 एकादशी आती है। इन सभी के नाम, महत्व और कथा अलग-अलग है। इनमें से सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस बार ये एकादशी जुलाई 2025 में है। आगे जानिए कामिका एकादशी से जुड़ी हर बात…
27
कब है कामिका एकादशी 2025? (kab hai Kamika Ekadashi 2025)
पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 20 जुलाई की दोपहर 12:13 से शुरू होकर 21 जुलाई की सुबह 09:39 मिनिट तक रहेगी। एकादशी व्रत उदया तिथि को देखकर किया जाता है, चूंकि एकादशी तिथि का सूर्योदय 21 जुलाई को होगा, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा।
21 जुलाई, सोमवार को कामिका एकादशी पर कईं शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी अधिक हो गया है। विद्वानों के अनुसार इस दिन वृद्धि, ध्रुव, वर्धमान, आनंद, सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि नाम के शुभ योग बनेंगे।
कामिका एकादशी पर पूजा के कईं शुभ मुहूर्त रहेंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं। सुबह 09:15 से 10:54 तक दोपहर 12:06 से 12:59 तक (अभिजीत मुहूर्त) दोपहर 02:12 से 03:51 तक शाम 05:30 से 07:09 तक
कामिका एकादशी व्रत का पारणा अगले दिन यानी 22 जुलाई, मंगलवार को करें। पारणा का शुभ मुहूर्त सुबह 05:37 से 07:05 तक रहेगा। इस दौरान आप पहले भगवान विष्णु की पूजा करें और ब्राह्मणों को दान दें। इसका बाद स्वयं भोजन करें। ऐसा न कर पाएं तो गाय को हरा चारा खिलाकर भी व्रत पूर्ण कर सकते हैं।
67
कामिका एकादशी व्रत में क्या खाएं?
एकादशी व्रत अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। कोई इस दिन कुछ भी खाता, पूरे दिन भूखा रहता है तो कोई एक समय फलाहार करता है। फलाहार में आप कोई भी फल खा सकते हैं। इसके अलावा आप फलाहारी खिचड़ी भी खा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें व्रत में सिर्फ एक बार नमक खाना चाहिए, इससे ज्यादा बार नहीं।
77
कामिका एकादशी व्रत न करने वाले क्या न खाएं?
जो लोग कामिका एकादशी व्रत नहीं रख रहे, उन्हें भी अपने खाने में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे इस दिन चावल भूलकर भी न खाएं। इसके अलावा मांसाहार या अन्य तामसिक भोजन का भी त्याग करें। इस दिन नशे से भी दूर रहें।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi