Nautapa 2023: क्या होता है नौतपा, कब से कब तक रहेगा? जानें इससे जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

Nautapa 2023 Date: नौतपा के बारे में हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। कहते हैं कि इस दौरान बहुत तेज गर्मी पड़ती है, जिसके चलते लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जाती है। हर साल नौतपा मई माह में आता है।

 

उज्जैन. नौतपा का अर्थ है वे नौ दिन जब सूर्य सबसे ज्यादा तपता है यानी भीषण गर्मी पैदा करता है। (Nautapa 2023 Date) इन 9 दिनों में अगर कोई व्यक्ति ज्यादा समय तक दोपहर के समय बाहर रहे तो उसके बीमार होने की आशंका बना रहती है। इसे डिहाईड्रेशन या अन्य कोई बीमारी हो सकती है। नौतपा से और भी कई परंपराएं और मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। नौतपा कैसे शुरू होता है और इस बार ये कब से कब तक रहेगा, इसके बारे में आगे जानिए…

क्या होता है नौतपा? (Kya Hota Hai Nautapa)
ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र बताए गए हैं जिन्हें 12 राशियों में बांटा गया है। रोहिणी नक्षत्र वृषभ राशि के अंतर्गत आता है। हर साल 14-15 मई को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करता है और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र में। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में लगभग 15 दिन तक रहता है, इसके शुरूआत 9 दिनों को नौतपा कहते हैं। क्योंकि इस दौरान बहुत तेज गर्मी पड़ती है।

Latest Videos

इस बार कब से कब तक रहेगा नौतपा? (2023 Mai Kab Se Kab Tak Rahega Nautapa)
साल 2023 में सूर्य ने 15 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है और ये ग्रह 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा, जहां ये 8 जून तक रहेगा। नौतपा के दौरान बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं। नौतपा के दौरान मौसम में हुए परिवर्तन को देखकर ही बारिश की भविष्यवाणी भी की जाती है। नौतपा से जुड़ी और भी कई परंपराएं हैं जो इसे खास बनाती हैं।

नौतपा के दौरान इतनी तेज गर्मी क्यों पड़ती हैं? (Importance Of Nautapa)
नौतपा का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं बल्कि इससे वैज्ञानिक तथ्य भी जुड़े हैं। खगोलविदों के अनुसार, मई माह में सूर्य पृथ्वी के ठीक ऊपर की स्थिति में आ जाता है, जिससे सूर्य की किरणें लंवबत यानी सीधी पृथ्वी पर आती है, जिसके चलते पृथ्वी का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। यही कारण है कि नौतपा के दौरान बहुत तेज गर्मी पड़ती है।

नौतपा से लगाते हैं बारिश का अनुमान (significance of Nautapa)
पहले के समय में जब मौसम विज्ञान नहीं था, उस समय विद्वान लोग नौतपा में हुए मौसम परिवर्तन को आधार पर ही बारिश का अनुमान लगाते थे। यदि नौतपा के दौरान खूब तेज गर्मी पड़े तो माना जाता था कि इस बार बारिश खूब अच्छी होगी और यदि नौतपा के दौरान बारिश हो जाए तो इसे रोहिणी का गलना कहा जाता था। ये अच्छे मानसून का संकेत नहीं होता था।



ये भी पढ़ें-

Good Luck Tips: रोज इन 5 पेड़-पौधों पर चढ़ाएं जल, दूर होगी पैसों की तंगी


पूजा करते समय दीपक का बुझना होता है अपशकुन, ऐसा हो तो क्या करें?


Guru Pushya May 2023: गुरु-पुष्य का दुर्लभ संयोग 25 मई को, इसे कहते हैं खरीदी का महामुहूर्त, दिन भर कर सकेंगे शॉपिंग


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी