Sawan 2023 Festival Date: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन, जानें कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा?

Sawan 2023 Festival List: सावन मास कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। खास बात ये है कि इस बार सावन मास 1 नहीं 2 होंगे। ऐसा अधिक मास के कारण होगा। इन 2 महीनों में कई विशेष व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे जैसे हरियाली अमावस्या, नागपंचमी और रक्षाबंधन आदि।

 

Manish Meharele | Published : Jun 22, 2023 10:17 AM IST / Updated: Jun 29 2023, 04:46 PM IST

उज्जैन. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने में शिवजी की पूजा का विशेष विधान है। ये हिंदू पंचांग का पांचवा महीना है। (Sawan 2023 Festival List) इस बार सावन मास बहुत ही विशेष रहेगा क्योंकि अधिक मास होने से ये महीना 30 दिनों का न होकर 59 दिनों का रहेगा। इस दौरान कई विशेष व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे जैसे- हरियाली अमावस्या, नागपंचमी, रक्षाबंधन, हरियाली तीज आदि।

क्या होता है अधिक मास? (What is Adhik mass?)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, भारतीय कालगणना सौर और चंद्रवर्ष का आधार पर की जाती है। एक सौर वर्ष 365 दिनों का और चंद्र वर्ष 354 दिनों का होता है। इस तरह हर साल सौर और चंद्र वर्ष में 10-11 दिनों का अंतर आ जाता है। ये अंतर हर तीसरे साल 30 दिनों का हो जाता है। इसी अंतर को दूर करने के लिए अधिक मास की व्यवस्था पंचांग में की गई है।

कब से तक रहेगा सावन मास 2023? (Sawan 2023 Date)
पंचांग के अनुसार, इस बार सावन मास 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 तक रहेगा। इस बीच में सावन का अधिक मास 18 जुलाई से शुरू होगा जो 16 अगस्त तक रहेगा। दो सावन होने से सावन सोमवार की संख्या भी बढ़कर 8 हो गई है। सावन भगवान शिव की भक्त का समय है जबकि अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु हैं। इस तरह सावन के अधिक मास में शिव और विष्णु दोनों की ही पूजा की जाएगी।

सावन मास के व्रत-त्योहारों की लिस्ट (Sawan 2023 Festival List)
4 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
6 जुलाई, गुरुवार- गणेश चतुर्थी व्रत
10 जुलाई, सोमवार- श्रावण सोमवार
11 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
13 जुलाई, गुरुवार- कामिका एकादशी
15 जुलाई, शनिवार- शिव चतुर्दशी और प्रदोष व्रत
17 जुलाई, सोमवार- श्रावण सोमवार, सोमवती अमावस्या, हरियाली अमावस्या
18 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, अधिक मास आरंभ
21 जुलाई, शुक्रवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
24 जुलाई, सोमवार- श्रावण सोमवार
25 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई, शनिवार- कमला एकादशी
30 जुलाई, रविवार- प्रदोष व्रत
31 जुलाई, सोमवार- श्रावण सोमवार
1 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, स्नान-दान पूर्णिमा
4 अगस्त, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
7 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
8 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
12 अगस्त, शनिवार- कमला एकादशी व्रत
13 अगस्त, रविवार- प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, शिव चतुर्दशी
15 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त, बुधवार- स्नान-दान अमावस्या, अधिक मास समाप्त
19 अगस्त, शनिवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
20 अगस्त, रविवार- दूर्वा गणपति व्रत, विनायकी चतुर्थी
21 अगस्त, सोमवार- नागपंचमी, श्रावण सोमवार
22 अगस्त, मंगलवार- कल्कि जयंती, मंगला गौरी व्रत
23 अगस्त, बुधवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त, रविवार- पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार- प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार
29 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, ओनम
30 अगस्त, बुधवार- रक्षाबंधन
31 अगस्त, गुरुवार- स्नान-दान पूर्णिमा


ये भी पढ़ें-

यहां हिंदू-मुस्लिम मिलकर खींचते हैं भगवान जगन्नाथ का रथ, सालों से मुस्लिम परिवार दे रहा रस्सी


Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथयात्रा को क्यों कहते हैं Chariot और Car Festival?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!