
Shardiya Navratri 2025 Kab Se Shuru Hogi: हर साल आश्विन मास में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर नवरात्रि पर्व 9 दिनों का होता है लेकिन कभी-कभी एक ही तिथि 2 दिन होने से ये पर्व 10 दिनों तक भी मनाया जाता है। कहते हैं कि जब भी नवरात्रि 10 दिनों की होती है ये बहुत ही शुभ होती है। ऐसी मान्यता क्यों हैं और नवरात्रि 10 दिनों की होने क्या शुभ मिलते हैं? इसके बारे में कम ही लोगों को पता है। आगे उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा से…
ये भी पढ़ें-
Mahalakshmi Vrat 2025: कब करें महालक्ष्मी व्रत, 14 या 15 सितंबर? जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त
अनेक धर्म ग्रंथों में 10 दिन की नवरात्रि को शुभ माना गया है। मुहूर्त चिंतामणि में लिखा है अधिकस्य अधिक फलम, यानी जब भी किसी पर्व के दिनों की संख्या बढ़ जाती है तो उसका दोगुना फल पूजा-व्रत करने वाले को मिलता है। 10 दिन की नवरात्रि 10 प्रकार के दुखों का नाश करने वाली मानी गई है। 10 दिन की नवरात्रि से देश के संकट नष्ट होते हैं। देश के बड़े पदों पर बैठे लोगों के लिए भी ये शुभ फल देने वाली होती है। अधिक फसल पैदा होती है और धन-धान्य की प्रचुरता बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-
Sharadiya Navratri 2025: इस साल बन रहा खास संयोग, 10 दिनों तक चलेंगे नवरात्र, देखें कैलेंडर
पंचांग के अनुसार, इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से शुरू होगी, जो 1 अक्टूबर, बुधवार तक मनाई जाएगी। इस नवरात्रि में चतुर्थी तिथि का संयोग 2 दिन बन रहा है 25 और 26 सितंबर, जिसके कारण नवरात्रि के दिनों की संख्या बढ़ रही है। अन्य सभी तिथि अपने क्रम के अनुसार रहेगी। इस तरह चतुर्थी तिथि 2 दिन होने से शारदीय नवरात्रि का पर्व इस बार 10 दिनों तक मनाया जाएगा।
22 सितंबर, सोमवार- घट स्थापना, प्रतिपदा तिथि
23 सितंबर, मंगलवार- द्वितिया तिथि
24 सितंबर, बुधवार- तृतीया तिथि
25 सितंबर, गुरुवार- चतुर्थी तिथि
26 सितंबर- शुक्रवार- चतुर्थी तिथि
27 सितंबर, शनिवार- पंचमी तिथि
28 सितंबर, रविवार- षष्ठी तिथि
29 सितंबर, सोमवार- सप्तमी तिथि
30 सितंबर, मंगलवार- महाष्टमी
1 अक्टूबर, बुधवार- महानवमी, नवरात्रि समापन
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।