
Premanand Maharaj Life Management: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने रोज हजारों लोग आते हैं। सभी की अपनी-अपनी समस्या और सवाल होते हैं। इनमें से कुछ समस्याएं तो मानव समाज को कलंकित करने वाली होती हैं। जब ऐसी ही समस्या लेकर एक महिला प्रेमानंद महाराज के पास आई तो उसके बारे में जानकर बाबा स्वयं भी चौंक गए। जानें क्या थी वो समस्या और बाबा ने क्या कहा…
पति और परिवार को कैसे खुश रखें? प्रेमानंद महाराज ने बताई 5 टिप्स
प्रेमानंद महाराज के पास आकर एक महिला ने अपनी व्यथा सुनाई और कहा कि ‘मेरी बेटी पर उसके पिता की गंदी नजर है, इसे मैं कैसे सहन करूं? अगर मुझे कुछ हो जाता है तो उसे कौन संभालेगा? इसकी चिंता मुझे हमेशा लगी रहती है।
महिला की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘ये तो बहुत विचारणीय विषय है कि पिता ही अपनी पुत्री पर अगर गंदी नजर रखेगा तो वह किससे मदद की उम्मीद करेगी? कलयुग में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है, बहुत मलिनता है लोगों के दिमाग में। इसी से बचने के लिए भगवान का नाम लेने को कहा जाता है।
प्रेमानंद महाराज ने महिला से कहा कि ‘कैसा वो राक्षस पिता है जो अपनी ही पुत्री की तरफ गंदी नजर रखता है। हमें लगता है ऐसे लोगों को सबके सिखाने के लिए कानून का सहारा लेना चाहिए। ऐसे राक्षसों को जेल में होना चाहिए। अगर इतना सब जानते हुए भी आप अपने पति से प्रेम रखेंगी तो फिर ठीक नहीं रहेगा। ऐसे लोगों को अपने कर्मों का दंड जरूर मिलना चाहिए। पति अगर राक्षस है तो उसे राक्षसों के स्थान पर यानी जेल भेज देना चाहिए। तुम किसी बात की चिंता मत करो, भगवान तुम्हारे साथ है, वो तुम्हारी और तुम्हारी पुत्री का रक्षा करेगा।’
ये भी पढ़ें-
किन 4 लोगों की बात बिना सोचे-समझे मान लेनी चाहिए?
‘मेरी प्रेमिका की शादी हो रही है’, बोलकर रोने लगा युवक, प्रेमानंद महाराज ने उसे क्या समझाया?