
मुंबई. साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आचार्य (Acharya) जो 4 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, अब उसे पोस्टपोन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना के बढ़ते केस और सिनेमाघरों के बंद होने की खबर को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। बता दें कि डायरेक्टर कोराटाला शिव पहली बार बाप-बेटे को लेकर फिल्म बनाई है। इस फिल्म में राम चरण और चिरंजीवी के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी लीड रोल में नजर आएंगी। आपको बता दें कि आचार्य कोई पहली फिल्म नहीं है जिसे पोस्टपोन किया गया है। इससे पहले फिल्म आरआरआर (RRR), राधे श्याम (Radhe Shyam), भीमला नायक (Bheemla Nayak) की रिलीज को भी टाल दिया गया है।
हाल ही में रिलीज हुआ था टीजर
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म आचार्य का टीजर रिलीड किया गया था। टीजर में राम चरण डिफरेंट मूड में नजर आए थे। रोमांस करते-करते उनका लुक एकदम चेंज दिखा और वो जंगल में लड़ाई करते नजर आए। टीजर में एक सीन में वो अपने पिता चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे, जिसमें नदी के एक तरफ टाइगर नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ राम चरण और चिरंजीवी। आपको बता दें कि फिल्म को लेकर लंबे समय से फैन्स एक्साइटेड है। कुछ वक्त पहले ही राम चरण ने इस फिल्म से जुड़ा बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे एक्शन सीन करते नजर आए थे।
नहीं लेना चाहते रिस्क
मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज डेट टाल दी गई है। 7 जनवरी को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल इसे रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। ये मल्टी स्टारर फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देश राजामौली के साथ-साथ जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) करीब 2 महीने से प्रमोशन में बिजी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रमोशन्स में ही अब तक करीब 40 करोड़ रुपए फूंक चुके हैं।
Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत
Soha Ali Khan ने सबके सामने खोल दी मां और भाई की सीक्रेट पोल, भाभी Kareena Kapoor के लिए कहीं ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।