'RRR' के बाद बॉक्स ऑफिस पर राजामौली का नया धमाका, सामने आई महेश बाबू संग मेगा बजट फिल्म की डिटेल

बॉक्स ऑफिस पर 'मगाधीरा', 'ईगा', 'बाहुबली' और 'RRR' जैसी शानदार फ़िल्में दे चुके राजामौली इस बार महेश बाबू को लेकर बड़े पर्दे पर लौटेंगे। राजामौली के पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने इस पैन इंडिया  फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 18, 2022 10:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से चर्चा है तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) पैन इंडिया फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) और 'RRR' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली करेंगे। अब इस फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू की यह फिल्म किसी सत्य घटित घटना पर आधारित होगी। यह दावा राजामौली के पिता और  'बाहुबली' जैसी फ़िल्में लिख चुके दिग्गज लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद के हवाले से किया जा रहा है।

अगले साल फ्लोर पर आएगी फिल्म

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा है कि महेश बाबू स्टारर राजामौली की अगली फिल्म एक सत्य घटित घटना पर आधारित होगी। प्रिंस (जो कि तेलुगु फिल्मों में महेश बाबू को कहा जाता है) के साथ वाली राजामौली की यह फिल्म 2023 में फ्लोर पर आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म मेगा बजट में बनाई जाएगी। हालांकि, उन्होंने फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी।  यह जरूर कहा जा रहा है कि यह 'RRR' के बाद राजामौली की पहली रिलीज होगी।

एक्शन एडवेंचर होगी यह फिल्म

केवी विजयेन्द्र प्रसाद बतौर राइटर इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। वैसे एक बातचीत में खुद महेश बाबू भी यह कह चुके हैं कि फिल्म के लिए उनकी फिजिकली डिमांड हो सकती है। इसी साल अगस्त में यह चर्चा शुरू हुई थी कि महेश बाबू हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।  यह भी कहा गया था कि महेश बाबू की पिछली फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' का हिंदी वर्जन इसलिए नहीं बनाया गया था, क्योंकि वे राजामौली की फिल्म से हिंदी में डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म 'SSMB28' को भी इसी वजह से सिर्फ तेलुगु सिनेमा तक सीमित रखा गया है।

बॉलीवुड पर दिया था विवादित बयान

महेश बाबू इसी साल मई में तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने 'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता' बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था।  अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'मेजर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब महेश बाबू से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले हैं।  लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा नहीं है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड कर सकता है। महेश बाबू ने यह भी कहा था कि जो इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड ही नहीं कर सकती, वे उस इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते। हालांकि, बाद में उन्होंने यह सफाई दी थी कि उनका इरादा किसी फिल्म इंडस्ट्री के अपमान का नहीं है, वे बस अपनी फिल्म इंडस्ट्री (तेलुगु सिनेमा) पर फोकस रखना चाहते हैं।

और पढ़ें...

Uunchai Trailer: दोस्ती की शानदार कहानी है अमिताभ बच्चन की फिल्म, ट्रेलर देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे

आखिर क्या है करीना कपूर के साथ सैफ अली खान की सफल शादी का राज? एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा

पापा धर्मेन्द्र की भगवान की तरह पूजा करते हैं 64 साल के सनी देओल, भाई बॉबी के लिए इस बात का है अफ़सोस

साउथ के इस प्रोडक्शन हाउस ने आज तक नहीं दी कोई फ्लॉप फिल्म, 2 ने तो इसी साल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.