यश की मूवी KGF 2 पहले दिन तोड़ सकता है RRR का ये रिकॉर्ड, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगा तहलका

Published : Apr 10, 2022, 10:26 PM ISTUpdated : Apr 10, 2022, 10:44 PM IST
यश की मूवी KGF 2 पहले दिन तोड़ सकता है RRR का ये रिकॉर्ड, हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगा तहलका

सार

कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का इंतजार खत्म होने वाला है। 14 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर मूवी साबित होने वाली है। 

मुंबई. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) को लेकर बज बना हुआ है। फैंस केजीएफ के पार्ट 2 को लेकर कब से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। चार दिन बाद यानी 14 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी को लेकर कहा जा रहा है कि पार्ट वन की तरह यह भी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा ओपिनिंग कमाई करने वाली मूवी केजीएफ बन सकती है।

फिल्म मेकर्स ने केजीएफ 2 की एडवांस बुंकिंग करीब एक हफ्ते पहले ही शुरू कर दी है। यश की मूवी को देखने के लिए लोग ताबड़तोड़ सीट बुक कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यश की मूवी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन गर्दा उड़ाने वाला है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने इस मूवी को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसे देखकर लगता है कि यश की मूवी कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाला है।

ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने किया ये दावा

रमेश बाला ने ट्विट करके लिखा,'#KGFChapter2 हिंदी भारत में 35 करोड़ रुपए की नेट ओपनिंग पर नज़र रख रही है। महामाही के दौर किसी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग...।' वहीं कहा जा रहा है कि साउथ इंडिया में यह फिल्म पहले दिन 90 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाला है। अगर ये बात सही साबित होती है तो 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' का रिकॉर्ड तोड़ देगा। राजामौली की फिल्म आरआरआर ने रिलीज के पहले दिन अकेले हिंदी बॉक्स ऑफिस से 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी। 

केजीएफ 2 आरआरआर और सूर्यवंशी को दे सकता है मात

वहीं अक्षय कुमार की मूवी 'सूर्यवंशी' ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। मतलब केजीएफ 2 आरआरआर और सूर्यवंशी दोनों को मात देने की तैयारी में लगा हुआ है। बता दें कि केजीएफ 2 में संजय दत्त का धांसू किरदार देखने को मिलने वाला है।वहीं रवीना टंडन भी अलग किरदार में नजर आएंगी। मूवी के स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। मूवी हिंदी समेत कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें:

आलिया भट्ट पहनेंगी सब्यसाची का गुलाबी लहंगा, इस थीम पर होगी RANBIR KAPOOR-ALIA BHATT की शादी

दीपिका -कैटरीना समेत इन 11 हसीनाओं के साथ रणबीर कपूर का जुड़ा था नाम, देखें तस्वीरें

रणबीर कपूर से शादी करने से पहले Alia bhatt करने गई ये काम, मुंबई से बाहर जाते हुए किया गया स्पॉट
 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?