राम चरण डबल रोल में धमाका करने को तैयार, RC 15 कियारा आडवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे साउथ के ये सुपरस्टार

Published : Apr 09, 2022, 09:09 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 09:14 PM IST
राम चरण डबल रोल में धमाका करने को तैयार, RC 15 कियारा आडवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे साउथ के ये सुपरस्टार

सार

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण 'आरआरआर' के बाद अब अगली मूवी की तैयारी में लग गए हैं। उनकी अगली फिल्म 'आरसी 15'(RC 15) है। जिसमें वो डबल रोल में दिखाई देंगे।

मुंबई.साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram charans) इन दिनों 'आरआरआर'(RRR) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। राजामौली की फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए वर्ल्ड वाइड 902 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके साथ कमाई जारी है। अब राम चरण अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी करते हुए दिख रहे हैं।

राम चरण की अगली मूवी  'आरसी 15'(RC 15) है। जिसमें वो डबल रोल में दिखाई देंगे। एक रोल में वो पुलिस वाले बनेंगे। जबकि दूसरे लोग में स्टूडेंट। इनके साथ बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी (kiara advani) स्क्रीन शेयर करेंगे। राम चरण ने मूवी की शूटिंग भी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले इस मूवी की एक तस्वीर लीक हो गई थी। जिसमें वो  एक गांव के शख्स के रूप में नजर आ रहे हैं। 'आरसी 15' को साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर डायरेक्ट करेंगे। वहीं इस मूवी को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, इस मूवी की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। 

राजामौली बनाएंगे आरआरआर का सिक्वल

इधर, राजामौली 'आरआरआर'की सफलता से बेहद खुश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस मूवी का सिक्वल बनाने की घोषणा कर दी है। राजामौली ने यह बात 6 अप्रैल को मुंबई में हुई RRR की सक्सेस पार्टी के दौरान कही थी। 

राम चरण कर रहे हैं 41 दिनों का महाव्रत

बता दे कि राम चरण 41 दिनों का महाव्रत कर रहे हैं। वो भगवान अयप्पा स्वामी की आराधना में लगे हुए हैं। दक्षिण भारत की एक परंपरा के अनुसार जो लोग  अयप्‍पा दीक्षा (Ram Charan Ayyappa Deeksha) करने का प्रण लेते हैं वो 41 दिनों तक न चप्पल पहनते हैं और ना ही नॉनवेज खाते है। इतना ही नहीं वो सिर्फ ब्लैक कपड़े पहनते हैं। जमीन पर सोते हैं और ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं। एक्टर हर साल इस महाव्रत को करते हैं।उन्हें इन दिनों काले कपड़े और ऑरेंज गमछा और बिना चप्पल के देख सकते हैं। 

और पढ़ें:

ALIA BHATT RANBIR KAPOOR WEDDING को लेकर मुकेश भट्ट ने कही ये बड़ी बात, जानकर फैंस को होगी हैरानी

एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा ने बताई दिल की बात, अपनी पहली तस्वीर के साथ लिखा-मैं फाइटर हूं

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी में लगेंगे 25 वीगन फूड काउंटर्स, यहां से बुलाए गए हैं स्पेशल शेफ

खेसारी लाल और SHILPI RAJ के नए गाने ने मचाया धूम, 24 घंटे में मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?