Telugu Actor Balayya Death: 94 साल के तेलुगु एक्टर का निधन, किया था 300 से ज्यादा फिल्मों में काम

Published : Apr 10, 2022, 08:47 AM IST
Telugu Actor Balayya Death: 94 साल के तेलुगु एक्टर का निधन, किया था 300 से ज्यादा फिल्मों में काम

सार

एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। आपको बता दें कि जानेमाने तेलुगु एक्टर एम बलैया का निधन हो गया है। वे 94 साल के थे। एक्टर के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। आपको बता दें कि जानेमाने तेलुगु एक्टर एम बलैया (M Balayya)का निधन हो गया है। वे 94 साल के थे। खबरों की मानें तो वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि एक्टर के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे। उनके जाने से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले बलैया ने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में एक खआस जगह बना ली थी। एम बलैया के निधन पर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्रद्धजंलि देते हुए कहा कि बलैया एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक शानदार व्यक्ति भी थे। 


हैदराबाद के घर में ली अंतिम सांस
आपको बता दें कि बलैया ने अपने हैदराबाद स्थित घर पर ही अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उनका भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि अमरावती के चावुपाडु में जन्मे बलैया पेशे से एक इंजीनियर थे, लेकिन उन्हें अभिनय में शुरू से ही रुचि थी। पढ़ाई के साथ-साथ वे थिएटर में भी काम करते थे। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू की। उन्होंने फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1958 में फिल्म एथुकु पाई एथु से की थी। उनके काम को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। एक्टर के तौर पर फेमस होने के बाद उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की कमान भी संभाली। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों की कहानियां भी लिखी। 


इन फिल्मों में किया बलैया ने काम
आपको बता दें कि अपने करियर में बलैया ने एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। उन्होंने बोबिली युधम, मांची मानुषी, पार्वती कल्याणम, पलनती युधम, भक्त कन्नप्पा, इरुगु पोरुगु, मल्लेश्वरी जैसी फिल्मों में काम किया। इनके अलावा निर्माता के तौर पर उन्होंने ओरिकी इचिना माता, चेलेली कपूरम, नेरामु शिक्षा जैसी फिल्में बनाई। उन्होंने तीन फिल्मों का निर्देशन भी किया था। ये फिल्में है पसुपु ताडु, पुलिस अल्लुडु और निजाम चेबिटे नेरामा। बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के लिए नंदी अवॉर्ड भी दिया था। 

 

ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर

बढ़ती उम्र में मां बनने के लिए इन 8 एक्ट्रेस ने किया ये काम, एक तो दे चुकी है तीन बच्चों को जन्म

शादी के बाद तैमूर-जेह की मामी तो करिश्मा-करीना की भाभी कहलाएंगी आलिया भट्ट, रणबीर कपूर बनेंगे इनके जीजा

आखिर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्या कर दिया कि किसी के मुंह से निकला आह तो कोई भर रहा आहें

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

देखें ऐश्वर्या राय से कैटरीना कैफ तक का दुल्हन वाला लुक, किसी ने लहंगा तो किसी ने साड़ी में खींचा सबका ध्यान

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस