KGF Chapter 2: फीस के मामले में भी छा गए साउथ स्टार Yash, संजय दत्त-रवीना टंडन को मिली इतनी रकम

Published : Mar 27, 2022, 04:09 PM IST
KGF Chapter 2: फीस के मामले में भी छा गए साउथ स्टार Yash, संजय दत्त-रवीना टंडन को मिली इतनी रकम

सार

केजीएफ 2, ये वो फिल्म है जिसे देखने के लिए फैन्स सालों से इंतजार कर रहे हैं। केजीएफ का पहला पार्ट धमाकेदार रहा और अब दूसरा पार्ट 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेडेट फिल्म केजीएफ 2 (KFG 2) अगले महीने 14 तारीख को रिलीज हो रही है। केजीएफ का पहला पार्ट देखने के बाद फैन्स इसके दूसरे पार्ट का काफी समय इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला भी गया। इस बार फिल्म में यश बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से पंगा लेते नजर आएंगे। फिल्म में संजय विलेन अधीरा के रोल में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि केजीएफ पार्ट 2 में पहले पार्ट से भी ज्यादा और जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। इसी बीच फिल्म में काम करने वाली स्टारकास्ट की फीस के बारे में जानकारी सामने आई है। बॉलीवुड लाइव की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस यश को दी गई है। उन्हें केजीएफ 2 के लिए करीब 25 से 27 करोड़ रुपए बतौर फीस दी गई है।


जानें संजय दत्त-रवीना टंडन की फीस
केजीएफ 2 में इस बार संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म रवीना का एक ऐसा किरदार है, जो पूरा गेम पलटकर रख देगा। फिल्म में संजय को जहां 9-10 करोड़ रुपए फीस दी गई है वहीं, रवीना को 1-2 करोड़ रुपए की रमक अदा की गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए रवीना लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। साउथ फिल्मों के विलेन प्रकाश राज भी पार्ट 2 में नजर आने वाले है। इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें करीब 80-82 लाख रुपए फीस दी गई है। 


इन स्टार्स को मिली इतनी रकम
आपको बता दें कि फिल्म यश की हीरोइन यानी श्रीनिधि को फिल्म में काम करने के लिए 3-4 करोड़ रुपए मिले है। श्रीनिधि ने पहले पार्ट में भी काम किया था। हालांकि, फिल्म में उनका रोल ज्यादा नहीं था। फिल्म में अनंत नाग और मालविका अविनाशी भी खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में काम करने के लिए अनंत को 50-52 लाख रुपए दिए गए हैं वहीं, मालविका को 60-62 लाख रुपए फीस दी गई है। आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है। उन्हें इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए 15-20 करोड़ रुपए की रकम दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि केजीएफ 2 सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म है, जो 2018 में आई केजीएफ 1 का सीक्वल हैं। 

 

ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

World Theatre Day: नाटकों में काम करने वाले शाहरुख खान बने बॉलीवुड के किंग, इन्होंने ने भी स्टेज पर किया कमाल

16 साल बड़े शख्स के प्यार में पागल थी प्रिया राजवंश, बिना शादी किए सालों रही साथ, इन्होंने दी दर्दनाक मौत

इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार

शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन में भी RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?