साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। अब खबर आ रही है कि मलयालम गीतकार बिचू तिरुमला ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे बुधवार से वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे थे।
मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार पुनित राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। अब खबर आ रही है कि मलयालम गीतकार बिचू तिरुमला (Bichu Tirumala) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों की मानें तो 80 साल के बिचू को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली। वे बुधवार से वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे थे। बता दें कि उनका पूरा नाम बी शिवकुमारन नायर था।
1972 में की थी करियर की शुरुआत
गीतकार बिचू तिरुमला ने अपने करियर की शुरुआत 1972 में फिल्म भजा गोविंदम के गाने लिखकर की थी। हालांकि, इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन उनका पहला गाना ब्रह्म मुहूर्तथिल.. जबरदस्त हिट साबित हुआ था। बाद में उन्होंने जी देवराजन, वी दक्षिणामूर्ति, एमएस बाबूराज, के राघवन, एमएस विश्वनाथन, एटी उमर, श्याम, जेरी अमलदेव, जॉनसन, ओसेप्पचन, इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे जानेमाने संगीतकारों के साथ काम किया। उन्होंने ओएनवी कुरुप के साथ मिलकर ऐसे गाने बनाए जिन्हें आज भी याद किया जाता है।
मिले कई अवॉर्ड्स
1981 में उन्हें तृष्णा और थेनम वयंबम फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता। उन्होंने 1991 में राजसेन द्वारा निर्देशित फिल्म कदिनजूल कल्याणम के लिए दूसरी बार भी यही पुरस्कार मिला था। बिचू तिरुमला ने कुछ मलयालम फिल्मों में संगीत निर्देशक के रूप में भी काम किया था। आपको बता दें कि 1962 में उन्होंने इंटर-यूनिवर्सिटी रेडियो ड्रामा प्रतियोगिता में बल्लाथा दुनियाव नाटक में लिखा और इसमें एक्टिंग भी की थी। यूनिवर्सिटी कॉलेज से स्नातक होने के बाद इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद वे फिल्म निर्देशन के जुनून को पूराक करने वे चेन्नई चले गए। बता दें कि काफी मशक्कत करने के बाद उन्हें काम करने का मौका मिला था।
ये भी पढ़ें -
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा
इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन
Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द