KPAC Lalitha Death: मलयालम एक्ट्रेस ने 74 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, लंबे समय से थी बीमार

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इन दिनों बुरी खबरें सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है। इसी महीने कई दिग्गज दुनिया छोड़कर चले गए। अब खबर है कि मलयालम एक्ट्रेस केपीएसी ललिता ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 74 साल की थी। 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 23, 2022 2:47 AM IST

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इन दिनों बुरी खबरें सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है। इसी महीने कई दिग्गज दुनिया छोड़कर चले गए। अब खबर है कि मलयालम एक्ट्रेस केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 74 साल की थी। उन्होंने मंगलवार देर रात केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो वे काफी समय से बीमार चल रही थी। कुछ समय पहले उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया था। ललिता के परिवार में बेटा सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। सिद्धार्थ भी एक्टर-डायरेक्टर है। आपको बता दें कि ललिता को अपनी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। 


थिएटर से की थी एक्टिंग की शुरुआत
आपको बात दें कि केपीएसी ललिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। वे सबसे पहले केपीएसी (केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब) के साथ जुड़ी थीं। यहीं से उन्होंने थिएटर करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया। ललिता ने 1969 में केएस सेतुमाधवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुट्टुकुडुंबम से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिंग करते-करते अचानक उन्होंने 70 के दशक में ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने 80 के दशक में दोबारा पर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। उन्होंने फिल्म कट्टाथे किलिककूडु से कमबैक किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

Latest Videos


550 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
ललिता ने अपने करियर में 550 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए वो कई पुरस्कारों से सम्मानित हुई। उन्होंने चार राज्य पुरस्कार जीते हैं और वो दो बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिलाा। उनके निधन पर साउथ इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। पृथ्वीराज सुकुमारन, कीर्ति सुरेश, मंजू वारियर सहित कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। केरल के मुख्यमंत्री सीएम पिनाराई विजयन ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में उन्होंने बताया कि कैसे दिग्गज हीरोइन ने स्टार्स के साथ काम किया और उन्हें पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

 

ये भी पढ़ें
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू

करण सिंह ग्रोवर को इस अभिनेत्री ने भरी महफिल में मारा था थप्पड़, आज बिपाशा बसु के साथ जी रहे हसीन जिंदगी

जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा