रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रभास और अक्षय कुमार के अलावा रजनीकांत और थलापति विजय उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा रकम चार्ज करते हैं। अब राम चरण भी इन स्टार्स के ग्रुप में शामिल हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्म 'RRR' की सफलता के बाद राम चरण (Ram Charan) के सितारे बुलंदियों पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ना केवल उनकी डिमांड बढ़ी है, बल्कि उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा कर दिया है। अब वे इस मामले में अक्षय कुमार, प्रभास और अन्य इअसे बड़े सितारों की फेहरिश्त में शामिल हो गए हैं, जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा फीस के तौर पर लेते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अगर इस फीस की तुलना उनकी पिछली फिल्म 'RRR' के लिए मेहनताने से करें तो यह दोगुने से भी ज्यादा है।
'RRR' के लिए मिले थे इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम चरण को 'RRR' के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए दिए गए थे। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए उन्होंने जो मेहनत की और जो समय दिया है, उसके लिहाज से जो रकम उन्हें मिली, वे वह डिजर्व करते हैं। 'RRR' की सफलता के बाद राम चरण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पर लग गए हैं, जिसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके अपोजिट इसमें कियारा आडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए उन्हें फीस के तौर पर जो राशि मिल रही है, वही चौंकाने वाली है।
अब एक फिल्म के लिए यह है फ़ीस
ट्रैकटॉलीवुड नाम की एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राम चरण ने अपनी फीस बढ़ा दी है और उन्होंने अपकमिंग फिल्मों के लिए 100 करोड़ चार्ज करने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि शंकर की फिल्म भी इसके अंतर्गत ही होगी। इतना ही नहीं, दावा यहां तक किया जा रहा है कि राम चरण की इतनी बड़ी डिमांड को देखते हुए उनकी फिल्मों का बजट बढ़ रहा है, लेकिन मेकर्स को इससे को दिक्कत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम चरण शंकर की फिल्म के अलावा बुच्ची बाबू की भी अगली फिल्म कर रहे हैं।
ऐसी थी बॉक्स ऑफिस RRR की कमाई
बात 'RRR' की करें तो यह तेलुगु फिल्म इस साल की भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1155 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इस मामले में इससे आगे सिर्फ यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 1278 करोड़ रुपए कमाए थे।
और पढ़ें....
3 दिन में ही साल की TOP 10 Highest Grossers में शामिल हुई अवतार 2, नंबर-1 की कमाई घुमा देगी माथा
सबसे कमाऊ फिल्म देने में चौथे नंबर पर रही बॉलीवुड, ऐसा है देश की 9 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल
एक्टर ने लिखा- 'बॉलीवुड में हो रही मुझे मारने की कोशिश', ट्वीट में सलमान खान के नाम का जिक्र
SHOCKING: अवतार : द वे ऑफ़ वाटर देखते शख्स की मौत, 12 साल पहले पार्ट-1 के वक्त भी ऐसा हुआ था