फिल्म फेस्टिवल के 53वें एडिशन का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया।अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री सारा अली खान भी मंत्री ठाकुर के साथ शुभारंभ अवसर पर दिखाई दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार को गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (International Film Festival of India) यानी IFFI- 2022 का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सिनेमा जगत की कई हस्तियों का सम्मान हुआ, जिनमें एसएस राजामौली (SS Rajamauli) के पिता और 'बाहुबली' (Baahubali) और 'RRR' जैसी फिल्मों की कहानियां लिख चुके केवी विजयेन्द्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) भी शामिल थे। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान विजयेन्द्र प्रसाद ने अपनी राइटिंग स्किल के पीछे के प्रेरणास्रोत का खुलासा भी किया।
होस्ट अपारशक्ति खुराना ने पूछा सवाल
सेरेमनी को अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) होस्ट कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान विजयेन्द्र प्रसाद से पूछा कि उनकी राइटिंग के पीछे का प्रेरणास्रोत कौन है? तो उन्होंने जवाब दिया, "गांधी जी।" हालांकि, कुछ सेकंड के बाद ही उन्होंने अपने जेब में हाथ डाला और एक नोट निकालते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा, " मैं इस गांधी जी के बारे में बात कर रहा था।" विजयेन्द्र प्रसाद का जवाब सुनकर सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े।
अजय देवगन, परेश रावल जैसे स्टार्स का भी सम्मान
इस दौरान जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें विजयेन्द्र प्रसाद के अलावा परेश रावल (Paresh Rawal), अजय देवगन (Ajay Devgn), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और मनोज बाजपयी (Manoj Bajpayee) भी शामिल थे। अजय देवगन ने सम्मानित होने के बाद कहा,"मुझे फ़िल्में बनाना पसंद है। फिर चाहे एक्टिंग हो, प्रोडक्शन हो या डायरेक्शन, मुझे फिल्मों का हर पहलू पसंद है। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।"
चिरंजीवी को चुना गया फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर
साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को इंडियनफिल्म पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर चुना गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर इस बात का एलान किया। हालांकि, चिरंजीवी अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए वहां मौजूद नहीं थे। अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर चिरंजीवी के सम्मान की जानकारी देते हुए लिखा है, "इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी। श्री चिरंजीवी जी का एक्टर, डांसर और प्रोड्यूसर के रूप में चार दशक लंबा करियर रहा है। उन्होंने 150 से ज्यादा फ़िल्में की हैं। वे तेलुगु सिनेमा में बेहद पॉपुलर हैं और उनका शानदार परफॉर्मेंस दिलों को छूता है।"
और पढ़ें...
11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप