
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ फिल्मों के दो सुपरस्टार जबरदस्त हादसे का शिकार हो गए है। बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म खुशी (Khushi) की शूटिंग कर रहे है और इसी दौरान दोनों के साथ घटना घटी। हालांकि, घबराने की बात नहीं है दोनों फिलहाल ठीक है। आपकों बता दें कि दोनों अपने शूटिंग सेट से अक्सर फैन्स के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहे है लेकिन जब उनके साथ हुए इस हादसे की बात सामने आई तो सभी शॉक्ड रह गए।
स्टंट सीन करने के दौरान हुआ हादसा
रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा और विजय इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। दोनों कश्मीर में एक स्टंट सीन की शूटिंग कर कर रहे थे और तभी वे हादसे का शिकार हुए और चोट लगी। फिल्म के एक टीम मेंबर में इस घटना की पुष्टि की है। टीम मेंबर का कहना है कि दोनों के पीठ में चोट आई है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों ही कश्मीर के पहलगाम इलाके में स्टंट सीन शूट कर रहे थे और ये सीन बहुत ज्यादा खतकनाक था। दोनों को लिद्दर नदी के किनारों पर बंधी रस्सी पर गाड़ी चलानी थी और सीन करते वक्त दोनों की गाड़ी नदी में गिर गई और दोनों स्टार्स की पीठ पर चोट लगी। इसके बाद दोनों स्टार्स को आनन-फानन में होटल ले जाया गया और फिजियोथेरिपिस्ट को बुलाया गया था। दोनों स्टार्स के साथ हुए हादसे की खबर सुनकर फैन्स काफी परेशान थे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो शूटिंग खत्म करने के बाद सोमवार को पूरी टीम ने कश्मीर छोड़ दिया था।
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म खुशी इसी साल क्रिस्मस के मौके पर 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी। बता दें कि विजय धर्मा प्रोडक्शन के बैनल तले बनी फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में है। इतना ही नहीं फिल्म में दुनिया के फेमस बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आने वाले है। ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से
तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS
8 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने की सिर्फ 9 फिल्में, फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।