रहस्यमयी दुनिया में पहुंचीं सामंथा रुथ प्रभु, Yashoda का टीजर देख फैंस बोले-शानदार होगी फिल्म

 'पुष्पा' में ऊ अंतावा गाने के बाद से सामंथा रुथ प्रभु इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। उनके फैंस उनकी अपकमिंग मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अदाकारा ने गुरुवार अपनी फिल्म यशोदा का टीजर आउट करके अपने चाहनेवालों को ट्रीट दी हैं। 

मुंबई. साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। एक्ट्रेस फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) में एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली हैं। इस मूवी का टीजर आउट (Yashoda Teaser out) हो गया है। महज कुछ सेकंड के इस टीजर को देखकर फैंस अभी से फिल्म देखने के लिए बेताब हो गए हैं। टीजर में सामंथा रुथ प्रभु कुछ ना बोलकर भी बहुत कुछ बोलती दिखाई दे रही हैं।

सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर 37 सेकंड के 'यशोदा'टीजर का वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत सामंथा के एक रहस्यमयी स्थान पर जागने से होती है, उसे यह याद नहीं रहता कि वह कहां है। वह खिड़की से बाहर देखती है और अपना हाथ फैलाती है, वो एक पक्षी तक अपना हाथ ले जाना चाहती हैं जिसके बाद कैमरा एक प्रकार की भूलभुलैया में ज़ूम आउट करता है और स्क्रीन पर यशोदा पाठ दिखाई देता है।

Latest Videos

फिल्म को लेकर फैंस हैं उत्साहित

 वीडियो को शेयर करते हुए सामंथा रूथ प्रभु ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी फिल्म की पहली झलक आपके सामने पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'टीजर को देखकर फैंस की बेताबी बढ़ गई है। कोई इसे मजेदार मूवी बता रहा है। तो कोई इसे साइंस फिक्शन मूवी कह रहा है। तो कोई सामंथा की एक्टिंग देखने के लिए बेचैन होता नजर आ रहा है। 

फिल्म इस दिन होगी रिलीज

फिल्म 'यशोदा' हरि शंकर-हरीश नारायण द्वारा लिखित और निर्देशित एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है।  इसे श्रीदेवी मूवीज के बैनर द्वारा निर्मित किया गया है। सामंथा के अलावा, फिल्म में उन्नी मुकुंदन और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी हैं और यह 12 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।फिल्म की शूटिंग मई के अंत में पूरी हो जाएगी। 

फिल्म में सामंथा एक्शन करती दिखाई देंगी

फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के रोल के बारे में एक इंटरव्यू में निर्माता शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने बताया कि  समांथा ने मूवी में केवल एक्टिंग नहीं बल्कि फाइट सीक्वेंस में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही सामंथा  वरुण धवन के साथ भी स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। दोनों साथ में एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। 

और पढ़ें:

कभी धोनी के प्यार में पागल थी 33 साल की ये हीरोइन, बाद में ऐसे अलग हो गए दोनों के रास्ते

RRR एक्ट्रेस श्रिया सरन बिकिनी में बेटी संग की मस्ती, गोवा बीच से वायरल हो रही तस्वीरें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस