चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: 02 मार्च को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। ये हैं वो 5 कारण, जिसकी वजह से हार गई पाकिस्तान।
दुबई में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि टूर्नामेंट होस्ट कर रही पाकिस्तान बाहर हो गई है। पाकिस्तान की हार में कई सारे कारण रहे। शुरूआत से लेकर अंत तक कहीं भी पाकिस्तान की टीम इस मैच में भारत से आगे निकलती हुई नजर आई। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में कमियां उजागर हो गईं। इसी बीच आईए ऐसे 5 कारण जानते हैं, जिसने पाक की झोली में हार डाल दी।