Champions Trophy Ind vs Pak: पाकिस्तान की हार की 5 बड़ी वजह

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: 02 मार्च को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। ये हैं वो 5 कारण, जिसकी वजह से हार गई पाकिस्तान।

दुबई में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि टूर्नामेंट होस्ट कर रही पाकिस्तान बाहर हो गई है। पाकिस्तान की हार में कई सारे कारण रहे। शुरूआत से लेकर अंत तक कहीं भी पाकिस्तान की टीम इस मैच में भारत से आगे निकलती हुई नजर आई। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में कमियां उजागर हो गईं। इसी बीच आईए ऐसे 5 कारण जानते हैं, जिसने पाक की झोली में हार डाल दी।

02:09DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस03:01IND vs New Zealand : CRPF जवानों में दिखा उत्साह, इंडिया की जीत को लेकर किया बड़ा दावा01:20IND vs NZ Final से पहले दुबई स्टेडियम के बाहर फैंस का जोश हाई- Watch Video03:03Champions Trophy Final में IND vs NZ का मुकाबला, ट्रासजेंडर्स ने किया भारत की जीत के लिए हवन03:22चैंपियस ट्रॉफी जीतने Kuldeep Yadav के कोच Kapil Pandey ने दिया Team India को मंत्र01:52Rohit Sharma: Harbhajan Singh ने कांग्रेस नेत्री Shama Mohammed को जमकर धोया03:57रोहित शर्मा नहीं, कांग्रेस को अपने कैप्टन का ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए: Shahzad Poonawala03:21Champions Trophy Ind vs Pak: पाकिस्तान की हार की 5 बड़ी वजह03:03Champions Trophy Ind vs Pak: टीम इंडिया की जीत की 5 सबसे बड़ी वजह