अर्जुन तेंदुलकर से आर्यवीर सहवाग तक- 5 क्रिकेटरों के बेटे जो बने खिलाड़ी

Published : Aug 31, 2025, 09:00 AM IST
Indian-Cricketers-sons

सार

Cricketer's Sons: भारतीय क्रिकेटरों के बेटे भी अब अपने पिता की तरह मैदान पर अपनी पहचान बना रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर, आर्यवीर सहवाग, समित द्रविड़, स्टुअर्ट बिन्नी और अनाया बांगर जैसे नाम क्रिकेट की नई जेनरेशन का हिस्सा हैं।

Indian Cricketers Son Players: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने डेब्यू किया और अपने पहले मैच में ही छा गए। सेंट्रल दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। हालांकि, सहवाग के बेटे आर्यवीर ही नहीं बल्कि कई भारतीय क्रिकेटरों के बच्चे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ते हुए क्रिकेट की फील्ड पर एक्टिव हैं। जिसमें अर्जुन तेंदुलकर से लेकर समित द्रविड़ तक शामिल हैं। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके बेटे भी उन्हीं की तरह क्रिकेटर बनें...

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी एक क्रिकेटर हैं। वो एक ऑलराउंडर है और गोवा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में उनकी सगाई मशहूर बिजनेसमैन की बेटी सानिया चंड़ोक से हुई।

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर

वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे का नाम आर्यवीर सहवाग है। उन्होंने डीपीएल 2025 के 39वें मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए डेब्यू किया और अपने पिता की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में चार चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली। 18 साल के आर्यवीर वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी डेब्यू कर चुके हैं।

और पढे़ं- P Arjun Tendulkar: कौन हैं ये नया तेंदुलकर जिसने 12 गेंद में मारे 3 छक्के-3 चौके

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम में द वॉल नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ के बेटे भी उन्हीं की तरह क्रिकेट खेलते हैं। उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ अंडर-19 में कर्नाटक टीम के लिए खेला करते हैं।

रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेलें।

ये भी पढे़ं- साड़ी में दिलकश लगीं अनाया बांगर, वायरल फोटो देख पहचानना हुआ मुश्किल

संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर

संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर अंडर-19 नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, इसी साल उन्होंने अपना जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन करवाया और आर्यन से अनाया बांगर बन गए है और अब वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एंट्री करना चाहती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL