INDIA vs PAKISTAN मैच में टूट सकते है ये 4 बड़े Records, विराट-रोहित तोड़ सकते है सचिन से लेकर माही का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2023 में सभी की निगाहें 2 सितंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस धमाकेदार मैच में कौन से बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Aug 31, 2023 7:48 AM IST / Updated: Sep 01 2023, 11:27 AM IST
16

एशिया कप 2023 का अगस्त 30 अगस्त 2023 से हो गया है। पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अब सभी की निगाहें पाकिस्तान के दूसरे और भारत के पहले मुकाबले पर टिकी हुई है। जब 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।

26

वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 132 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 मैच जीते हैं। तो वहीं पाकिस्तान ने 73 मैच और चार मैच ड्रॉ भी हुए हैं।

36

एशिया कप वनडे के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने 971 रन बनाए हैं। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास है। जिन्होंने अब तक एशिया कप में क्रमशः 613 और 745 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 358 और रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 226 रनों की जरूरत है।

46

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों में सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धू दो-दो शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर 1 शतक भी जड़ते हैं, तो उनके पास इनको पीछे छोड़ने का मौका है।

56

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका है। बुमराह ने एशिया कप के 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं। अगर अगले मैच में वो 4 और विकेट लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने चार मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे। इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।

66

एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा के पास सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। दरअसल, बतौर कप्तान एशिया कप में सौरव गांगुली ने 9 मैचों में 400 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, उन्होंने पांच मैचों में 317 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर 83 रन बनाते हैं, तो वह सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा पहले स्थान पर है, उन्होंने 13 मैचों में 594 रन बनाए हैं। उसके बाद एस धोनी ने 14 मैचों में 579 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- Asia Cup 2023: बारिश की भेंट चढ़ सकता है भारत-पाक मैच, जानें कैसा है कैंडी का मौसम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos