Rahul Dravid Report Card: हेड कोच के कार्यकाल में 6 बड़े टूर्नामेंट हारी टीम इंडिया, क्या अब वनडे वर्ल्डकप की बारी?

Rahul Dravid Report Card. टीम इंडिया में लगातार हो रहे प्रयोग का नतीजा है कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच गंवा दिया है। बड़े टूर्नामेंट से पहले द्रविड़ का प्रयोग हार का कारण है। द्रविड़ के कार्यकाल में भारत 6 टूर्नामेंट हार चुका है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 30, 2023 5:40 AM IST / Updated: Jul 30 2023, 12:12 PM IST

17

कब हेड कोच बने राहुल द्रविड़

नवंबर 2021 में राहुल द्रविड़ ने भारत के हेड कोच का पद संभाला। तब से लेकर 2023 तक भारत ने 6 बड़े टूर्नामेंट गंवाए हैं जिसमें टी20 वर्ल्ड 2022 भी शामिल है। भारतीय टीम सेमीफाइनल तक तो पहुंची लेकिन वहां से मैच गंवा दिया और टूर्नामेंट से बाहर हुई। अब वेस्टइंडीज से भी सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है।

27

बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया

दिसंबर 2022 की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। उसी सीरीज के तीसरे मैच में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी जड़ी थी लेकिन टीम इंडिया अपने से कमजोर बांग्लादेश से तब तक सीरीज गंवा चुकी थी।

37

ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हार

भारत का रिकॉर्ड बताता है कि वे द्विपक्षीय सीरीज को अक्सर जीतते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी। उस सीरीज में भारत ने पहला मैच तो जीत लिया लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।

47

साउथ अफ्रीका से टेस्ट-वनडे सीरीज की हार

2021-22 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को बुरी तरह से पराजित किया। उस सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से गंवा दिया। अफ्रीका दोनों टेस्ट जीतने में कामयाब रहा। वहीं वनडे सीरीज में भारत एक भी मैच नहीं जीत पाया।

57

एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंची टीम इंडिया

साल 2022 की बात करें तो भारतीय टीम एशिया कप में बुरा प्रदर्शन करके प्रशंसकों के निशाने पर रही। टी20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाया। तब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिच को दोषी करार दिया लेकिन सच यह था कि टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा।

67

टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली गई। माना जा रहा था कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर देश के करोड़ों फैंस को खुशी देगी लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद लचर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बेहद शानदार तरीके से टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली।

77

टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की हार

टी20 वर्ल्डकप 2022 के दौरान भारत की टीम फाइनल जीत सकती थी लेकिन इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पूरा मैच ही एकतरफा बना दिया। भारत की हार का अंतर इतना बड़ा था कि इंग्लैंड ने मैच 10 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, जिसे जानकार फैंस भी परेशान हो गए।

यह भी पढ़ें

Stuart Broad Retirement: एशेज सीरीज खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे स्टूअर्ट ब्रॉड

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos