IND vs WI Test: मुकेश कुमार का 1st विकेट- रहाणे का ब्लाइंडर कैच, बारिश का खतरा, 3rd Day के 6 धांसू मोमेंट्स

IND vs WI Test. भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक बन गया है। वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारत के स्कोर तक पहुंचने की कोशिश की। बारिश की वजह से भी कुछ ओवर कम फेंके गए। 

 

Manoj Kumar | Published : Jul 23, 2023 4:48 AM IST / Updated: Jul 23 2023, 01:50 PM IST

16

मुकेश कुमार ने लिया पहला इंटरनेशनल विकेट

टीम इंडिया की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने मैकेंजी को आउट करके अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया। किर्क मैकेंजी और ब्रेथवेट ने बढ़िया साझेदारी की लेकिन मुकेश ने यह विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। दोनों के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई।

26

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच कैसा रहा तीसरे दिन का खेल

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे दिन का खेल वेस्टइंडीज की बैलेंस बैटिंग के लिए याद किया जाएगा। कप्तान ब्रेथवेट ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी और वेस्टइंडीज ने धीमी लेकिन अच्छी बैटिंग की। तीसरे दिन भारत को सिर्फ 4 विकेट ही हासिल हुए।

36

वेस्टइंडीज की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी है

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। वह अभी भारतीय टीम से 209 रन पीछे चल रहे हैं। भारत यह 5 विकेट जल्दी निकाल लेता है तब मैच में कुछ जान आ सकती है। भारत ने पहला टेस्ट मैच 1 पारी और 141 रनों से जीता था।

46

अजिंक्य रहाणे का ब्लाइंडर कैच

अजिंक्य रहाणे भले ही बैटिंग में ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन अपनी फील्डिंग से उन्होंने कमाल कर दिया। रविंद्र जडेजा की गेंद पर अंजिक्य रहाणे ने एक ब्लाइंडर कैच पकड़ा। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। अपने बाईं तरफ छलांग लगाकर रहाणे के इस कैच की सभी तारीफ कर रहे हैं।

56

विराट कोहली की पारी के लिए यादगार बना मैच

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के टेस्ट करियर के 29वें शतक के लिए याद किया जाएगा। यह विराट का 500वां मैच भी रहा। कोहली ओवरऑल 76 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

66

तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का खेल हो सका

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का ही खेल हो पाया क्योंकि लंच के पहले ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण ही लंच भी समय से पहले हुआ। रविवार को मैच के चौथे दिन आधा घंटा ज्यादा खेल होगा। अगर बारिश नहीं हुई तो मैच रोमांचक हो सकता है।

यह भी पढ़ें

IND vs WI Test: 21 साल बाद विराट ने दोहराया सचिन का करिश्मा, इस मामले में ब्रेडमैन से आगे निकले- 2nd Day के 6 टॉप मोमेंट्स

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos