सार

एशेज सीरज खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। 

 

Stuart Broad Annouced Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। स्टूअर्ट ब्रॉड 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला खेल रहे ब्रॉड ने ओवल में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यह ऐलान कर दिया। 

इ्ंग्लैंड के गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने बताया कि वह एशेज सीरीज के रूप में वह अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इस मैच के खत्म होने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले इंग्लैड के दूसरे तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर चौथे गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें. Ashes 2023: रनऑउट विवाद के बीच आस्ट्रेलियाई टीम ने शेयर की फैमिली PHOTO...फैंस ने दिए क्यूट रिएक्शंस

तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ब्रॉड ने किया ऐलान
लंदन में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉड ने कहा "कल या सोमवार के मेरा क्रिकेट का आखिरी मैच होगा। यह एक अद्भुत यात्रा रही। नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड का बैज पहनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह एक ऐसी अद्भुत सीरीज रही है जिसका मैं हिस्सा बनने के साथ हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता था।  

ये भी पढ़ें.India-West Indies One Day series: कप्तान होप का चला बल्ला, वेस्ट इंडीज ने भारत को 6 विकेट से दी मात

ब्रॉड ने लिए 845 विकेट
ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक कुल 845* विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने अगस्त 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। जबकि 2007 में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। इसी साल टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने उनके ओवर में छह छक्के लगाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।