सार

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मौसम के हालात देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मैच पूरा खेला जाएगा क्योंकि बारिश के आसार कम हो गए हैं।

 

IND vs PAK Asia Cup 2023. एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मौसम के हालात देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह रोमांचक मुकाबला जरूर होगा क्योंकि बारिश की संभावन सिर्फ 20 प्रतिशत ही है। कैंडी के लेटेस्ट मौसम अपडेट में यह बात सामने आई है कि यहां का मौसम फिलहाल ठीक है। बादल छाए हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान का पूरा मैच देखने को मिलेगा।

पहले क्या किया गया था पूर्वानुमान

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ही एशिया कप का आगाज करने वाली है लेकिन अब मौसम की मार पड़ सकती है। यूके स्थित मौसम विभाग के कार्यालय ने यह कहा है कि 2 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे बारिश होने की करीब 70 प्रतिशत संभावना है। यह बारिश शाम को 5.30 तक जारी रह सकती है। यही वजह है कि पूरा खेल बिगड़ सकता है क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होना है। ऐसे में दर्शकों को मायूसी होगी।

श्रीलंका में कैसा है इस वक्त का मौसम

श्रीलंका की केंद्रीय वेदर एजेंसी ने बुधवार को भी कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। एजेंसी का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी स्थानों पर भी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का मानना है कि जिन स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, उसमें कई जगहें ऐसी हैं, जहां पर एशिया कप के मैच होने हैं।

 

 

दर्शकों को है भारत-पाक मैच का इंतजार

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का इंतजार दोनों देशों के दर्शक भी बेसब्री से कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि यदि बारिश हो जाती है तो उन्हें मायूसी होगी। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला करीब 1 साल के बाद होने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें टी20 वर्ल्डकप में टकरा चुकी हैं। इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट फैन इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एशिया कप 2023 के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे धुआंधार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोच राहुल द्रविड़ ने दिए स्लो रिकवरी के संकेत