Asia Cup: मियांदाद का अंतिम गेंद पर छक्का हो या अजंता मेंडिस की मिस्ट्री बॉल.. यह है एशियाई दिग्गजों की भिडंत के टॉप मोमेंट्स
Asia Cup Top Moments. एशिया कप में एशियाई दिग्गज क्रिकेट टीमों की भिडंत होती है। एशियाई टीमें एक-दूसरे से प्रतिद्वंदिता करती हैं और बादशाहत कायम करते हैं। ऐसे में कई मुकाबले बेहद रोमांचक बन जाते हैं। एशिया कप के ऐसे ही रोमांचक मुकाबलों को जानें।
Manoj Kumar | Published : Aug 29, 2023 9:30 AM IST / Updated: Aug 29 2023, 03:14 PM IST
1986 में जावेद मियांदाद का लास्ट बॉल सिक्स
वह एशिया का उद्घाटन था और भारत बनाम पाकिस्तान के बीच भिडंत हुई। तब पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। जावेद मियांदाद ने गजब कर दिया और चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का जड़ दिया। भारत-पाकिस्तान का यह मैच आज भी क्लासिकल रोमांचक मुकाबलों में गिना जाता है।
2008 में अजंता मेंडिस की मिस्ट्री बॉल
श्रीलंका में हमेशा मिस्ट्री स्पिनर्स रहे हैं, ऐसे ही रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने 2008 के फाइनल में भारतीय टीम पर कहर बरपा दिया। मेंडिस ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अकेले ही 6 विकेट चटका दिए और सिर्फ 13 रन ही दिया। श्रीलंका ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी।
2012 में बांग्लादेश का फाइनल खेलना
यह घटना 2012 की है, जब पहली बार एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश की टीम पहुंची। उस साल बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत, श्रीलंका जैसी टीमों को नाकों चने चबवा दिए। एशिया कप की हिस्ट्री के लिहाज से यह भी शानदार पल रहा है।
2014 में बूम-बूम अफरीदी के बल्ले की धूम
पाकिस्तान के सुपर स्टार ऑलराउंडर की बात हो और शाहिद अफरीदी की चर्चा न हो तो बात कुछ हजम नहीं होता। वह वक्त 2014 का था और शाहिद अफरीदी ने ऐसी पारियां खेलीं, जिसे क्रिकेट प्रेमी आज भी याद करते हैं। शाहिद के दम पर ही पाकिस्तान ने भारत और बांग्लादेश की टीमों पर जबरदस्त जीत दर्ज की।
2018 में तमीम इकबाल कुछ ऐसे छा गए
बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने 2018 में हीरो जैसी पारियां खेली। वह मैच बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच था और तमीम इकबाल की कलाई चोटिल हो गई थी, फिर भी उन्होंने मुशफिकुर रहमान के साथ गजब की पार्टनरशिप की। यह मैच एशिया कप के सबसे यादगार मुकाबलों में गिना जाता है।
2018 में अफगानिस्तान का रोमांच
ज्यादा समय नहीं बीता है, जब अफगानिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। साल 2018 में एशियाई क्रिकेट के उभरते सितारे अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ रोमांचक मैच टाई कराकर अपनी काबिलियत साबित कर दी। उस मैच में मोहम्मद शहजाद का शतक और अफगान टीम की कसी हुई गेंदबाजी ने मैच को यादगार मैच बना दिया।
जब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली विराट पारी
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली बड़ा नाम है और यह ऐसे ही नहीं बना है बल्कि इसके पीछे पूरा इतिहास है। वर्ष 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 183 रनों की विराट पारी खेली। यह पारी आज भी एशिया कप की सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाती है।
1997 में अर्जुल रणतुंगा की रणनीति
श्रीलंकाई टीम को विश्व विजेता बनाने वाले अर्जुन रणतुंगा भले ही थोड़े मोटे थे लेकिन उनकी काबिलयत गजब की थी। वे बेहत चतुर कप्तान थे। 1997 के विश्वकप में उन्होंने एशिया कप में दबदबा बनाया और श्रीलंका को एशिया का चैंपियन बनाकर ही दम लिया। इसीलिए फैंस कहते हैं, वाह रणतुंगा।