सार
Asia Cup 2023: 30 अगस्त 2023 से एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में सबकी नजरें भारतीय टीम पर है। इस बीच हम आपको बताते हैं कि विराट कोहली या रोहित शर्मा कौन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है।
स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2023 को लेकर क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित हैं। इसका आयोजन 30 अगस्त 2023, बुधवार से होने जा रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत में ही 2 सितंबर को कैंडी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजर भारतीय क्रिकेट टीम और इसके स्टार बल्लेबाजों पर भी रहने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली की, क्योंकि इस महालीग में यह दोनों बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गए हैं।
कौन तोड़ेगा सचिन का रिकॉर्ड विराट कोहली या रोहित शर्मा
भारत के दिग्गज क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 22 साल के लंबे एशिया कप वनडे करियर में कुल 971 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब तक एशिया कप में 745 रन अपने नाम कर चुके हैं और पांचवें नंबर पर काबिज है। तो वहीं, विराट कोहली 613 रनों के साथ 12वें नंबर पर है। ऐसे में रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 226 रनों की जरूरत होगी, जबकि विराट कोहली को 358 रनों की। अब देखना होगा कि विराट कोहली या रोहित शर्मा कौन सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचता है या उसे तोड़ता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के ODI आंकड़े
विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2008 से लेकर अब तक 275 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12858 रन है। वनडे में उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, वनडे में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है।
दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो वनडे क्रिकेट में उनका करियर शानदार रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 244 मैच अब तक खेले हैं। जिसमें उनके नाम 9837 रन है। वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 30 शतक और 48 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 264 रन है।
और पढ़ें- National sports day: एथलीट्स के 10 कोट्स आपके रग-रग में भर देंगे जोश