Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत पहले ही क्वालीफाई कर चुका है और पाकिस्तान या बांग्लादेश में से उसका मुकाबला किसी एक टीम से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल कितनी बार खेला जा चुका है, आइए जानें...
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच में जीत दर्ज करके सबसे पहले फाइनल की टिकट हासिल की है। फाइनल मैच 29 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम दो बार भारत से हारी है। एक ग्रुप स्टेज मुकाबले में और एक सुपर चार मुकाबले में, जिसके चलते वो प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है और तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है।
36
क्या पाकिस्तान को मिलेगी फाइनल की टिकट
पाकिस्तान को फाइनल की टिकट हासिल करने के लिए 25 सितंबर को होने वाले सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश को हराना होगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा, कि भारत-पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल में कितनी बार आमना-सामना हुआ है।
46
एशिया कप में विजेता टीमें
एशिया कप के अब तक 16 सीजन हो चुके हैं। ये 17 वां सीजन है। एशिया कप के इतिहास में भारत ने 8 बार, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। पाकिस्तान 3 बार उपविजेता रहा है।
56
क्या एशिया कप में हुआ भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?
एशिया कप के इतिहास में आज तक वनडे या टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने नहीं आई है। अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़े तो यह पहली बार होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
एशिया कप के रिकार्ड्स देखे जाए तो भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल की प्रबल दावेदार है। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच गया है। ऐसे में 80-90% चांस है कि पाकिस्तान फाइनल की टिकट हासिल कर लेगी, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ उसके रिकॉर्ड अच्छे है। 25 टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने 20 बार बांग्लादेश को हराया है और 5 बार बांग्लादेश को जीत मिली है।