IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर इस एशिया कप 2025 में 6 विकेट से मात दे दी। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बैंड बजा दी है। अभिषेक इस मैच के हीरो रहे।
IND vs PAK Yesterday Match Result: एशिया कप 2025 के सुपर चार राउंड में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का टारगेट बोर्ड पर रखा था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा का बल्ला एक बार फिर गरजा और 39 गेंदों पर 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शुभमन गिल ने भी शानदार 47 रन बनाए। आइए इस मैच का पूरा लेखा-जोखा देखते हैं।
साहिबजादा फरहान ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित किया। जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। बल्लेबाजी में साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाया और 45 गेंदों पर 5 चौके, 3 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। उनके अलावा सैम अयूब 21, मोहम्मद नवाज 21, फहीम अशरफ 20*, सलमान अली आगा 17*, फखर जमान 15 और हुसैन तलत ने 10 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम की गेंदबाजी इस मुकाबले में थोड़ी ढीली नजर आई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शिवम दुबे रहे। दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह मंहगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन लुटाए।
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: सुर्यकुमार यादव ने फिर पाकिस्तान की उतारी इज्जत, दुबई में टॉस के बाद नहीं मिलाया हाथ
अभिषेक और गिल ने 172 के लक्ष्य को बना दिया आसान
जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 172 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बल्ले से तांडव मचाया। अभिषेक ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 6 चौके, 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं, गिल ने भी 28 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस मैच में खाता नहीं खुला, जबकि संजू सैमसन ने 13 रन बनाए। अंत में तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30* रनों की पारी खेलकर मैच को फिनिश किया। हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 7 रनों का योगदान दिया।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टॉप परफॉर्मर्स
- प्लेयर ऑफ द मैच: अभिषेक शर्मा
- सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: अभिषेक शर्मा
- गेम चेंजर ऑफ द मैच: शिवम दुबे
भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में टॉप परफॉर्मर्स पर नजर डालें, तो अभिषेक शर्मा को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। पारी में 5 छक्के लगाने वाले अभिषेक सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच अवॉड भी ले गए। उनके अलावा शिवम दुबे को 'गेम चेंजर ऑफ द मैच'. से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़िए- IND vs PAK: गिल-अभिषेक ने निकाली अफरीदी और हारीस रउफ की अकड़, दुबई में बल्ले से बजाया बैंड
