Asia Cup 2025: इन 5 सेलिब्रेशन ने गरमाया एशिया कप का माहौल, एक पर छिड़ गया विवाद

Published : Sep 23, 2025, 03:30 PM IST
asia cup 2025

सार

Asia Cup T20 2025: एशिया कप 2025 में अब तक खिलाड़ियों द्वारा कई शानदार सेलिब्रेशन देखने को मिले हैं। ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है। अभिषेक शर्मा से लेकर साहिबजादा फरहान का नाम इसमें शामिल है। 

Top 5 Celebration of Asia Cup 2025: एशिया कप टी20 2025 अपने रोमांच पर है। यह टूर्नामेंट सुपर चार में पहुंच चुका है और अब तक 2 मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम के साथ-साथ पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए चारों में रेस लग गई हैं, जिसकी वजह से रोमांचक मोड़ आ गया है। यह टूर्नामेंट जिस तरह से आगे जा रहा है, उसी प्रकार खिलाड़ियों का मैदान पर अग्रेशन और सेलिब्रेशन भी कैद करते जा रहा है।

9 सितंबर से शुरू हुआ 8 एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच महाजंग में अब तक कई बड़े-बड़े मोमेंट्स देखने को मिल चुके हैं। टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपने परफॉमेंस के साथ धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेशन देकर लोगों का दिल जीता है। यहां हम आपको उन्हीं में से 5 सबसे शानदार सेलिब्रेशन के बारे में बताएंगे। बिना देर किए चलिए जान लेते हैं...

वाणिंदु हसरंगा, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर वाणिंदु हसरंगा ने सुपर चार के पहले मैच में सैफ हसन का विकेट लेने के बाद जबदरस्त सेलिब्रेशन करके दिखाया। सैफ 61 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे और वो खतरनाक लग रहे थे, लेकिन तभी हसरंगा के शिकार बन गए। उसके बाद वाणिंदु ने अपने फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर का वर्ल्ड पॉपुलर सेलिब्रेशन किया, जो काफी शानदार लगा।

जतिंदर सिंह, ओमान बनाम भारत

भारत के खिलाफ ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने भारतीय बल्लेबाज शिवम दुबे का कैच पकड़ा और शानदार सेलिब्रेशन करके दिखाया। दुबे को आउट करने के बाद उन्होंने थाई फाइव जेस्चर वाला स्टाइल दिखाया, जिसे देख फैंस के साथ कमेंटेटर भी चौंक गए। आमिर कलीम की गेंद पर दुबे छक्का मारने गए, लेकिन बल्ले पर ठीक से टाइम नहीं हुआ और गेंद हवा में चल गई। उसके बाद नीचे जतिंदर खड़ी थे, जिन्होंने आसान से भागकर कैच लपका और टीम को योगदान दिया।

 

आमिर कलीम, ओमान बनाम भारत

ओमान के एक और सबसे उम्रदराज क्रिकेटर ने भारतीय टीम के खिलाफ अपना सेलिब्रेशन किया। कलीम ने भारत के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और उन्होंने 46 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली। वो खेल रहे थे, जब तक ओमान मुकाबले में जीत की ओर बढ़ रहें थी। जैसे ही इस बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वैसे ही हेलमेट उतारकर और बल्ला नीचे रखकर मैदान में झुककर आभार जताया। उनके अंदाज पर मैदान में जमकर तालियां भी बजीं।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: फ्री में कहां देखें पाकिस्तान vs श्रीलंका सुपर-4 मैच, यूं उठाएं मुफ्त में लुत्फ

साहिबजादा फरहान, पाकिस्तान बनाम भारत

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहबजादा फरहान का सेलिब्रेशन शायद ही अभी तक कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूल पाया होगा। इंडिया का खिलाफ मैच में फरहान ने अर्धशतक लगाया और उसके बाद उन्होंने गन शॉट वाला सेलिब्रेशन किया। एशिया कप इस टूर्नामेंट में अब तक किया गया यह सबसे अनोखा और विवादित सेलिब्रेशन भी बन गया है। उनके अंदाज ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। फरहान ने 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली थी।

अभिषेक शर्मा, भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन भी काफी सुर्खियों में है। अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और 189.74 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 74 रन बनाए। अभिषेक ने जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया उन्होंने 'L' साइन देकर अपना सेलिब्रेशन दिखाए। सैम अयूब के गेंद पर छक्का लगाने के बाद उनका यह सेलिब्रेशन लोगों के दिलों में छा गया। बाद में उनसे सूर्यकुमार यादव ने इस L साइन के बारे में पूछा भी तो उन्होंने कहा इसका मतलब लव होता है।

और पढ़ें-एशिया कप 2025 प्वाइंट्स टेबल: सुपर-4 के 1-1 मुकाबले के बाद जानें टॉप-2 में कौन सी टीम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?