Asia Cup 2025: कुलदीप यादव की धमाकेदार वापसी, भारत बनाम यूएई मैच में रचा इतिहास

Published : Sep 11, 2025, 11:09 AM IST
Kuldeep Yadav record Asia Cup

सार

Kuldeep Yadav Record Asia Cup: भारत ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की और यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बनें।

IND vs UAE Highlights: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला 10 सितंबर, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई से हुआ। भारत ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान यूएई को करारी शिकस्त दी और 57 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच के हीरो कुलदीप यादव रहे, जो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। लेकिन, आते ही उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सात रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वो टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव का स्पेल

भारत और यूएई के बीच हुए एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले की बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने 13.1 ओवर में केवल 57 रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजी एकदम सटीक रही। कुलदीप यादव ने 2.01 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने यूएई के मोहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा, हर्षद कौशिक और हैदर अली को आउट किया। ये एशिया कप टी20 के इतिहास में उनका बेस्ट स्पेल रहा।

और पढ़ें- कौन है कुलदीप यादव की होने वाली पत्नी वंशिका, प्यारी सी स्माइल देख क्रिकेटर हो गए फिदा

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाज

1. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार है। जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 में 4 ओवर में 4 रन देकर चार 5 विकेट चटकाए थे।

2. दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 10 सितंबर 2025 को 2.01 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

3. पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने 2022 में हांगकांग के खिलाफ 2.5 ओवर में 8 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

4. अफगानिस्तान के बॉलर मोहम्मद नबी ने 2016 में हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए थे।

5. श्रीलंका के प्लेयर लसिथ मलिंगा ने साल 2016 में यूएई के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: भारतीय गेंदबाजों के आगे 57 रनों पर ढेर हो गई यूएई, कुलदीप और दुबे ने गेंद से मचाया गदर

प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने यूएई को 57 रनों पर रोक दिया। वहीं, भारतीय टीम ने 4.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर 9 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। कुलदीप यादव को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस दौरान कुलदीप यादव ने कहा मैं लगातार अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर मेहनत कर रहा था। ट्रेनर एड्रियन लेरॉक्स का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे बेहतर बनाने में मदद की। इस जीत के साथ ही भारत में एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है। अब भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर