
India vs Bangladesh Super 4 Match: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी मुकाम तक पहुंचता जा रहा है। सुपर-4 के तीन मुकाबले हो चुके हैं। चौथा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला है। ये मैच 24 सितंबर 2025, बुधवार रात 8:00 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें सुपर-4 का अपना एक-एक मुकाबला जीत कर आ रही हैं। बांग्लादेश ने जहां 20 सितंबर को श्रीलंका को हराया, तो 21 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। ऐसे में दोनों टीमें शानदार लय में नजर आ रही हैं। लेकिन दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं और दोनों के पॉसिबल प्लेइंग 11 कैसे हो सकते हैं, आइए जानें...
टी20 इंटरनेशनल में भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत बांग्लादेश से बहुत आगे है। उसे 16 मैच में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला केवल बांग्लादेश की टीम जीत पाई है। पिछले 5 मैच अगर देखे जाए तो इसमें भारत का दबदबा रहा और उसने सभी मुकाबले जीते हैं। एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम शानदार लय में नजर आ रही है, उसे अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, बांग्लादेश की टीम को ग्रुप स्टेज मुकाबले में तीन में से एक मुकाबले में हार मिली थी। हालांकि, सुपर-4 के एक मुकाबले में वो श्रीलंका को हरा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
और पढे़ं- Asia Cup 2025: फ्री में कहां देखें पाकिस्तान vs श्रीलंका सुपर-4 मैच, यूं उठाएं मुफ्त में लुत्फ
भारत बनाम बांग्लादेश मैच को अगर आप लाइव देखना चाहते हैं, तो बता दें कि ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस का समय शाम 7:30 बजे है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी। इसके अलावा आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट, साइड स्टोरी और ट्रेंडिंग वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढे़ं- एशिया कप 2025 प्वाइंट्स टेबल: सुपर-4 के 1-1 मुकाबले के बाद जानें टॉप-2 में कौन सी टीम
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश- सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।