लाइव मैच में ही सुट्टा फूंकने लगे हेड कोच, फोटो वायरल हुई तो हो गया हक्का-बक्का

Published : Feb 12, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Feb 12, 2023, 05:18 PM IST
bangladesh

सार

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक ऐसा वाकया हो गया जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लाइव मैच के दौरान ही टीम के हेड कोच ने सिगरेट क्या सुलगाई, इस तस्वीर में सोशल मीडिया पर ही आग लगा दी। 

Bangladesh Premier League. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक ऐसा वाकया हो गया जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लाइव मैच के दौरान ही टीम के हेड कोच ने सिगरेट क्या सुलगाई, इस तस्वीर में सोशल मीडिया पर ही आग लगा दी। सिगरेट जलाने वाले सख्श कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान भी हैं, जो इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम खुलना टाइगर्स के हेड कोच हैं। उनकी इस हरकत पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

विवादों में रहता है यह लीग
बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात करें तो यह लीग अक्सर विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है। कई बार तो यहां खिलाड़ी आपस में ही लड़ते दिख जाते हैं। कुछ मुकाबलों में अंपायर से भी तू-तू, मैं-मैं हो चुकी है लेकिन हालिया विवाद ने तो सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में खुलना टाइगर्स के हेड कोच खालिद महमूद ने लाइव मैच के दौरान ही सुट्टे की तलब मिटाई और जमकर सिगरेट फूंकने लगे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इंटरनेट यूजर्स ऐसे काम के लिए उन पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

पहले भी सिगरेट से लगी है आग
बता दें कि लाइव मैच के दौरान सिगरेट पीना सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है और सार्वजनिक तौर पर तो इसे अपराध भी माना जाता है। लेकिन महमूद इतने इत्मीनान से सिगरेट के कस लेते दिखे कि फैंस को यह बात हजम नहीं हुई। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि पिछले सीजन में भी अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद भी सिगरेट पीते दिख चुके हैं। उस मामले में शहजाद पर जुर्माना भी लगाया था और फैंस अब महमूद पर भी जुर्माना लगाने की बात कर रहे हैं क्योंकि नियमों का उल्लंघन साफ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS TEST: रोहित शर्मा ने अश्विन-जडेजा की ली जबरदस्त फिरकी, बोले- 'इनको अपने रिकॉर्ड्स की बड़ी चिंता है'

 

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौंकाने वाली कंट्रोवर्सी, 4 क्रिकेटरों को तत्काल प्रभाव से क्यों किया गया सस्पेंड?