सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा और नागपुर में कंगारू टीम चारों खाने चित हो गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 20 में से 15 विकेट तो सिर्फ अश्विन और जडेजा ने अपने नाम किए।
India V/S Australia Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा और नागपुर में कंगारू टीम चारों खाने चित हो गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 20 में से 15 विकेट तो सिर्फ अश्विन और जडेजा ने अपने नाम किए। दोनों गेंदबाजों के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा इतने खुश हुए कि इनकी फिरकी लेने से भी नहीं चूके। रोहित ने कहा कि दोनों बड़े खिलाड़ी हैं और अपने रिकॉर्ड्स की किताब साथ लेकर चलते हैं। आइए जानते हैं आखिर मामला क्या है...
रोहित शर्मा ने आखिर क्या कहा
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे तीन स्पिनर्स हैं और मैं उनसे बहुत परेशान हूं। सभी को अपने रिकॉर्ड्स के बारे में पता है। कोई कहता है मुझे गेंद दो मेरे 250 विकेट होने वाले हैं। कोई कहता है कि मेरे 450 विकेट होने वाले हैं इसलिए बॉलिंग मुझे ही चाहिए। एक तो बोलता है मेरे को 5 विकेट लेने है, इसलिए बॉलिंग मुझे दो। रोहित ने कहा कि एक बात तो तीनों गेंदबाज एक ही छोर से बॉलिंग करने की मांग करने लगे। ऐसे में इनको संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है। यह कप्तानी करने और बैटिंग करने से भी ज्याद मुश्किल काम है।
अश्विन ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा का इंटरव्यू लिया और उन्हें सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल होने पर बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा पिच की हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लगातार यह बातें कर रही है लेकिन जब आप खेल रहे थे तो गेंद सिली प्वाइंट पर क्यों नहीं गई। अश्विन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज तो मुश्किल में नहीं दिखे। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि रोहित आप भी उसी पिच पर खेलर रहे थे कि कई दूसरी पिच थी।
यह भी पढ़ें