DC vs LSG IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। सांस रोक देने वाले इस मैच में लास्ट तक लड़ाई देखने को मिली। आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी के चलते DC ने 210 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद हासिल कर लिए। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके बल्ले से चौके और छक्के की बरसात देखने को मिली। उनके अलावा एक और अनकैप्ड खिलाड़ी विपराज निगम ने भी 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और हारे हुए मैच में दिल्ली की वापसी करवा दी। वहीं, दूसरी ओर LSG की कमजोरी ने झोली में हार डाल दी।