टी20 विश्वकप में सूर्या के आईकॉनिक कैच की थीम पर बना गणपति पंडाल, देखें फोटो

टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में सूर्य कुमार यादव के आईकॉनिक कैच की थीम पर गुजरात में खूबसूरत गणपति पंडाल बनाया गया है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं।

क्रिकेट डेस्क।  टी20 विश्वकप में सूर्य कुमार यादव का आईकोनिक कैच शायद ही कोई भूल पाएगा। इस कैच ने भारत को टी 20 विश्वकप जिताया था। देश इस कैच को हमेशा याद करता रहेगा। फिलहाल गणपति महोत्सव में सूर्या के इसी यादगार कैच की थीम पर गुजरात में एक गणेश पूजा पंडाल बनाया गया है जो काफी चर्चा में है। इस पंडाल में पूरा क्रिकेट ग्राउंड सजाया गया है जिसमें सूर्या कैच पक़ड़ते दिख रहे हैं। दूर-दूर से इस गणपति पंडाल को देखने के लिए आ रहे हैं। 

वापी में बना ये अद्भुत गणपति पंडाल
टी20 विश्व कप के फाइनल में डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़कर सूर्य कुमार यादव ने लोगों के दिल में खास जगह बना ली है। यही वजह है कि इस खास कैच की थीम पर ही गुजरात के वापी में गणेश पूजा पंडाल बनाया गया है। इस कैच के चलते भारत 17 वर्षों बाद टी20 विश्वकप विजेता बनने में कामयाब हो सका। इस पूजा पंडाल को सूर्य कुमार यादव के लिए एक तरह का ट्रिब्यूट कह सकते हैं। 

Latest Videos

पढ़ें IPL के 16 साल के इतिहास में आज तक क्यों नहीं हुई विराट कोहली की नीलामी- जानें

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्या को कई तरह से सम्मान दिया है। हाल ही में उनके कैच को लेकर गणेश पूजा थीम मंदिर भी उन यादगार तरीकों में से एक है जिसका इस्तेमाल प्रशंसकों ने फाइनल में उनके योगदान को याद करने के लिए किया था। 

ऋषभ पंत ने याद किया सूर्या का अद्भुत कैच
टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार के लिए गए अद्भुत कैच को याद किया। उन्होंने कहा कि मिलर के बल्ले पर लगते ही गेंद इतनी ऊपर गई कि लगा मैदान के पार जाएगी। जब गेंद हवा में थी तो सांसें रुकी थीं और उम्मीदें टूटती दिख रही थीं लेकिन भारतीय प्रशंसकों की प्रार्थनाओं के कारण गेंद सीमा रेखा के पार नहीं गई। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts