सार
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी तेजी से नजदीक आ रही है। संभावना है कि इस बार दिसंबर में इसका मेगा ऑक्शन किया जाएगा और क्रिकेट लवर के मन में सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि मेगा एक्शन से पहले उनकी मौजूदा टीमों में किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2008 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के साथ खेलते आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि विराट कोहली मेगा ऑक्शन का हिस्सा क्यों नहीं बनें? आइए आपको बताते हैं कि अपने पूरे आईपीएल करियर के दौरान कभी भी उन्हें नीलामी में आने का मौका क्यों नहीं मिला...
आरसीबी और विराट कोहली का अटूट बंधन
विराट कोहली एक युवा उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी में शामिल हुए थे। उस समय विराट कोहली अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने विश्व कप जीता था। आरसीबी ने उनकी क्षमताओं को पहचाना और डायरेक्ट उनसे कांटेक्ट कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। साल 2013 में आरसीबी ने विराट कोहली को अपने कप्तान के रूप में नियुक्त किया और कोहली ने अपनी टीम को चार बार प्लेऑफ तक पहुंचा। विराट कोहली 2008 से लेकर आईपीएल के 15 सीजन लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेलते आए हैं। हालांकि, उनकी टीम ने एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की, लेकिन आरसीबी और विराट कोहली का एक दूसरे पर भरोसा अटूट है।
2008 से लेकर अब तक नीलामी में क्यों नहीं आए विराट
भले ही आईपीएल के 15 साल के इतिहास में विराट कोहली ने एक भी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रॉफी नहीं जिताई है, लेकिन टीम के प्रति उनका विश्वास अटूट है। वहीं, आरसीबी भी विराट कोहली पर अटूट विश्वास करती हैं, इसलिए आज तक एक भी ऑक्शन से पहले विराट कोहली को टीम से हटाया नहीं गया है। हर बार आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में रिटेन किया है। यही कारण है कि विराट कोहली आज तक आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नीलामी के लिए नहीं पहुंचे हैं। विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में 252 मैचों में 8004 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2016 में 973 रन बनाकर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर रिकॉर्ड भी कायम किया। वह अब तक इस लीग में 8 शतक और 55 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
और पढ़ें- श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने पर मचा हड़कंप, क्या खराब फॉर्म बना कारण?