दिल्ली टेस्ट के बाद गौतम गंभीर का 3 धांसू स्टेटमेंट, भारतीय खिलाड़ियों को किया फुल सपोर्ट

Published : Oct 14, 2025, 11:00 PM IST
गौतम गंभीर की प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। मीडिया के सामने उन्होंने कई बातें कही हैं, जिनमें ये 3 बातें बेहद प्रमुख हैं। खिलाड़ियों को गंभीर का फुल सपोर्ट मिला है। 

Gautam Gambhir PC IND vs WI Test: टीम इंडिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 518 बनाए और पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने 119 रनों की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 पर ढेर हो गई। भारत ने फॉलोऑन दिया और फिर वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाए। भारत ने 121 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर अपने नाम किया। खेल के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और 5 महत्वपूर्ण बातें बोली।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में दिया बयान

गौतम गंभीर से सवाल किया गया, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की क्या योजना है? इसपर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि,

50 ओवरों का वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना ज्यादा इंपॉर्टेंट है। जाहिर है कि दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे कमबैक कर रहे हैं। ऐसे में उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी काम आएगा। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी सफल होंग और उससे भी जरूरी बात, कि हम एक टीम के तौर पर एक सक्सेसफुल सीरीज खेलेंगे।

नीतीश कुमार रेड्डी की गेंदबाजी को लेकर गंभीर का जवाब

हेड कोच गौतम गंभीर से नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर दिल्ली टेस्ट में गेंदबाजी के बारे में पूछा गया। 22 साल के खिलाड़ी ने एक पारी में 43 रन बनाए, लेकिन मैच के दौरान एक भी ओवर नहीं डाला, जिसमें भारतीय पारी ने लगभग 200 ओवर फेंके? इसके ऊपर कोच ने कहा कि,

मेरे लिए यह मायने नहीं रखता है कि वो कितने ओवर डालते हैं। जरूरी यह है कि घरेलू मैदान पर भी वो एक्सपिरियंस लें। कभी कभी आप सिर्फ क्रिकेट खेलकर बहुत कुछ सिख जाते हैं। यह एक टेस्ट क्रिकेट है और हम 23 साल के खिलाड़ी को सिर्फ घर के बाहर मुश्किल दौरे पर नहीं खिलाना चाहते हैं। यदि उसे हम विदेशी दौरे पर चाहे ऑस्ट्रेलिया हो, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड हो, तो यह उसके साथ अन्याय होगा। मेरा मानना है कि जब उन्होंने विदेशों में अच्छा किया है तो घरेलू मैचों में भी मौके मिलने चाहिए। नीतीश जैसे खिलाड़ियों को निखारने की जरूरत है, क्योंकि आप जानते हैं कि ज्यादा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं हैं। हम दशकों से गेंदबाजी ऑलराउंडर का जिक्र करते आ रहे हैं।

और पढ़ें-WTC 2025-27 Points Table: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल क्या है?

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा के आलोचकों को दिया जवाब

गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर की गई टिप्पणी पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत की भी आलोचना की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20i सीरीज में हर्षित के सिलेक्शन पर सवाल उठाए थे। उसी पर गौतम ने कहा,

हर्षित राणा स्थाई हैं, क्योंकि वो गौतम गंभीर के फेवरेट हैं। उनका चयन टीम तय होता है और इसलिए शुभमन गिल के बाद उनका नाम लिया जाता है। उनसे पूछिए कि हर्षित राणा को बनाए रखने का कारण क्या है? वे तो एक फिल्मी क्रिकेटर हैं जो हरकतों में माहिर हैं। टीम में फिक्स्ड सदस्य हर्षित राणा है। कोई नहीं जानता क्यों हैं। देखिए यह शर्मनाक है और मैं आपके साथ पुरी ईमानदारी से कहूंगा। अगर आप यूट्यूब चैनल चलाने के लिए 23 साल के किसी लड़के की आलोचना कर रहे हैं तो यह अनुचित है। उनके पिता कोई पूर्व अध्यक्ष, पूर्व क्रिकेटर या एनआरआई नहीं हैं। अपनी योग्यता के आधार पर क्रिकेट सिखा है।

23 साल के किसी लड़के को आप ऐसे कहेंगे तो उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी। अगर आपका बच्चा कल क्रिकेट खेलता है और उसके साथ दुर्व्यवहार हो, तो सोचिए कैसा लगेगा। मेरी आलोचना करो मैं बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन वो 23 साल का है और यह स्वीकार्य नहीं है।

और पढ़ें- भारत अगला टेस्ट सीरीज किस टीम के साथ कब और कहां खेलेगा? जानें पूरा अपडेट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd odi Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी