
Team India next Test Series: भारत ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। उससे पहले अहमदाबाद टेस्ट में भी कैरेबियन टीम को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दोनों टेस्ट मैच में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल किया। अब ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल आ रहे हैं, कि भारत का अगला टेस्ट किस टीम के साथ है? चलिए इसका जवाब हम आपको देते हैं।
शुभमन गिल की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया ने अपने घर में टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शानदार शुरुआत कर दी है। उससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, जो ड्रॉ हुआ था। इंग्लैंड की धरती पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल किया था और 2-2 से सीरीज बराबर कर ली थी, जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। वहां भी गिल पहली बार भारत की कमान संभालने उतरे थे। आने वाले सीरीज और रोमांचक होने वाली है।
और पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की शानदार जीत, 2-0 से किया विंडीज का सूपड़ा साफ
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अगला टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की श्रृंखला होगी, जिसका पहला मुकाबला 14 से 18 नवम्बर के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में होगा। वहीं, दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर गई है।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच जारी है। उसके बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 3 टी20i सीरीज भी पाकिस्तान में ही होगी। इस दौरे का आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। फिर साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया आएगी। यहां भी 2 टेस्ट, 3 टी20i और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
और पढ़ें- WTC 2025-27 Points Table: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल क्या है?