
Virat Kohli New Record in Australia: टीम इंडिया के किंग विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 7 महीने बाद वापसी करने जा रहे हैं। 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो भारत के लिए खेलते दिखेंगे। विराट टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं। इसी वजह से वो ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं। अब जब क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है, तो फैंस काफी उत्साहित हैं। ऊपर से कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में वो यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के असली बादशाह हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा शतक लगा चुके हैं। उनके नाम 50 सेंचुरी दर्ज हैं। इसके अलावा वो फिलहाल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में उनके पास नंबर 2 पर आने का मौका है। उन्होंने 302 मैचों की 290 इनिंग्स में 14181 रन बनाए हैं। उनसे आगे फिलहाल श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा हैं, 14234 रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट 54 रन दूर हैं। वहीं, नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं।
और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा
रन मशीन विराट कोहली को ओवरसीज कंडीशन में भी रन बनाने में काफी मजा आता है। यही कारण है, कि उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। फिलहाल विराट 29 शतक बाहर में लगा चुके हैं। ऐसे में 30 के आंकड़े को छूने से सिर्फ 1 कदम की दूरी पर खड़े हैं। ऑस्ट्रियाई धरती पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें 1 भी आया तो विराट इतिहास रच देंगे। वो ओवरसीज में 30 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इसके अलावा विराट कोहली के पास व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का जबरदस्त मौका है, जो इस सीरीज में पूरा होता दिख रहा है। विराट ने वनडे और टी20i फॉर्मेट में 18369 रन बनाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने दोनों फॉर्मेट में 18436 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली के पास सचिन को पीछे छोड़ टॉप पर जाने का शानदार मौका है और इसके लिए सिर्फ 67 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस आंकड़े को छूते ही विश्व क्रिकेट में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
और पढ़ें- सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, रोहित शर्मा और विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास