गौतम गंभीर प्रेस मीट: वेटिंग लिस्ट में सरफराज-जुरेल, प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट

तीनों प्रारूपों में जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और खेल के किसी भी मोड़ पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 18, 2024 7:48 AM IST

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कोच गौतम गंभीर ने बड़ा संकेत दिया है। गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले टेस्ट में बल्लेबाजी क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह नहीं मिलेगी। गंभीर ने कहा कि वह टीम से किसी को भी बाहर नहीं कर रहे हैं, लेकिन सही टीम संयोजन खोजने के चक्कर में कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है।

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि आगे एक बड़ा टेस्ट सीजन है, ऐसे में जुरेल और सरफराज को भी मौके मिलेंगे। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि बाहर बैठने वालों को भले ही ऐसा न लगे, लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध अच्छे हैं।

Latest Videos

 

गंभीर ने कहा कि वह बांग्लादेश को कमजोर नहीं मानते हैं और भारत हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को कमजोर या मजबूत देखे बिना अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि तीनों प्रारूपों में जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और खेल के किसी भी मोड़ पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

हार्दिक पांड्या को छोड़कर भारत के पास एक भी अच्छा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है, इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन में टेस्ट मैच खत्म होना सिर्फ भारत में ही नहीं होता है। दक्षिण अफ्रीका की तेज पिच पर दो दिन के अंदर टेस्ट मैच खत्म होने पर किसी ने सवाल नहीं उठाया, लेकिन भारत में स्पिन ट्रैक पर मैच जल्दी खत्म होने पर लोग सवाल उठाते हैं, यह सही नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts