खराब फॉर्म से हुई जग हंसाई तो बाबर आजम ने की धर्म की बात, बोले-पैगंबर ने हमें...

खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर धार्मिक संदेश साझा किया है। पाकिस्तान के कप्तान ने यह पोस्ट ऐसे समय में किया है जब उनकी टीम लगातार हार का सामना कर रही है और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

खेल डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से परेशान हैं। रन नहीं बना पाने के चलते लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। उनकी टीम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

मुश्किल के इस वक्त में बाबर आजम ने धर्म की बाते करनी शुरू कर दी है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "पैगंबर मुहम्मद सबसे अंधेरे वक्त में भी प्रकाश दिखाते हैं। उन्होंने हमें करुणा की आंखों से देखना सिखाया है।"

Latest Videos

 

 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर आजम 

बाबर ने यह पोस्ट ऐसे समय में किया है जब पाकिस्तान की टीम संघर्ष कर रही है। वह भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले साल भारत में हुए आईसीसी विश्व कप के बाद से बाबर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

पाकिस्तान अपने घर में बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार गया। दोनों मैच में बाहर ने 0, 22, 11 और 31 रन बनाए। बाबर कई वर्षों में पहली बार ICC की Top 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग से बाहर हो गए हैं। उनके नेतृत्व क्षमता और फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

टी20 विश्व कप 2024 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। अमेरिका और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी।

यूनिस खान ने बाबर को दी विराट कोहली से सीखने की सलाह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बाबर को विराट कोहली से प्रेरणा लेने का सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्रशंसकों से जुड़ने के लिए एक मंच देता है, लेकिन एक क्रिकेटर के असली जवाब मैदान पर प्रदर्शन के माध्यम से आते हैं। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए। उनके असली जवाब बल्ले और गेंद के साथ उनके प्रदर्शन के माध्यम से आने चाहिए।

यह भी पढ़ें- भारत 5वीं बार विजेता: चीन को हराकर जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल