सार
Asian Champions Trophy 2024: भारत ने मंगलवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में चीन को हरा दिया। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस बार इंडिया लगातार दूसरी बार विजेता बना है। चीन पहली बार हॉकी के इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा था। इसके पहले चीन तीसरे व चौथे नंबर पर रहा।
चीन के हुलुनबुइर में मोकी ट्रेनिंग बेस पर भारत और मेजबान चीन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2024 के इस फाइनल मुकाबला में चीन पहली बार पहुंचा था। भारत ने एकतरफा मुकाबला में हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। दरअसल, भारतीय टीम ने काफी आक्रामक शुरूआत की लेकिन चीन गोल करने से लगातार रोकता रहा। पहले तीन क्वार्टर में भारत के आक्रामक रूख के बाद भी चीन ने गोल नहीं होने दिया। चीनी गोलकीपर वांग ने कई बार शानदार तरीके से गोल को डिफेंड किया। लेकिन लास्ट क्वार्टर में भारत ने गोल करने के साथ 1-0 से बढ़त बना ली।
हरमनप्रीत और जुगराज की जुगलबंदी से गोद
लास्ट क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल के सामने अपने साथी डिफेंडर जुगराज को शानदार तरीके से गेंद दी। जुगराज ने चीनी खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार स्ट्राइक करके गोलपोस्ट में मार दी। पहले तीन क्वार्टर में कामयाब रहे चीनी डिफेंस को आखिरी क्वार्टर में मुंह की खानी पड़ी। हालांकि, डी में जुगराज को हरमनप्रीत का पास थोड़ा हैरान करने वाला था। यह इसलिए क्योंकि चीनी पूरी तरह से डिफेंसिव थे और हर एक अटैक पर पूरी ताकत से रोकने में लग जाते।
पहली बार फाइनल में चीन...
इस टूर्नामेंट में चीनी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में उसने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी। इससे पहले चीन टीम का बेस्ट प्रदर्शन 2012 और 2013 में चौथे स्थान पर रहा था।
इंडिया पांचवीं बार बना विजेता
भारतीय टीम पांचवीं बार एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी जीती है। इसके पहले इंडिया 2011, 2016, 2018 (पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता) और 2023 में चैंपियन बना था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान तीन बार चैंपियन बना है। इस बार पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में कांस्य मेडल पाया है। उसने साउथ कोरिया को हराया।
यह भी पढ़ें:
मनु भाकर की पीठ पर बना सीक्रेट टैटू वायरल, बहुत जबरदस्त है इसका मतलब