Gautam Gambhir-Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली उर्फ किंग कोहली काफी दिनों के बाद लंदन में छुट्टियां बिताने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में खेलने के लिए पास इंडिया आए हैं। उन्होंने आते के साथ टीम को चेन्नई में ज्वाइन भी करके प्रैक्टिस भी किया। इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कोहली के बीच हुए बातचीत का वीडियो जारी किया है। जिसमें दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
टॉक शो के तर्ज पर बने वीडियो की शुरुआत में साल 2011 श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल मैच का झलक दिखाया गया, जिसमें दोनों साथ में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने कुछ मजेदार किस्से भी साझा किया। जिनमें से गौतम गंभीर ने विराट से जुड़ा एक बेहद ही मजेदार किस्से का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कोहली जब साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तो उन्होंने उस सीरीज के हर टेस्ट मैच में हर एक गेंद का सामना करने से पहले ओम नमः शिवाय का जाप किया था।
कोहली और गंभीर का विवादों से पुराना नाता
बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवादों का पुरानी कहानी रही है। इसकी शुरुआत साल 2013 के IPL में शुरू हुई थी। जब KKR की तरफ से खेलने वाले गंभीर ने RCB के खिलाड़ी कोहली के बीच जोरदार बहस हुआ था। तब दोनों ने एक-दूसरे को धक्का भी दिया था। इसके बाद लखनऊ जॉइंट्स के कोच रहते हुए कोहली का बहस गंभीर से हुआ था।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर प्रेस मीट: वेटिंग लिस्ट में सरफराज-जुरेल, प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट