ग्लेन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी पर सोशल मीडिया पर छाया बिग शो, यूजर्स भी बोले मैक्सी इंसान नहीं मशीन है मशीन

Glenn Maxwell is trending on social media: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डबल सेंचुरी लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और हजारों लोग उनके लिए ट्वीट कर चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को कुछ ऐसा हुआ जो अविश्वसनीय था। इसे देखकर फैंस की आंखें भी चौंधिया गई। जी हां, मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए, लेकिन जब ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने किस तरह से अफगानिस्तान की पतलून ढीली की वह देखने लायक था। उन्होंने 128 गेंद में दोहरा शतक मारते हुए अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर निकाला और शानदार जीत दर्ज कराई। इसके बाद सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के नाम की सुनामी आ गई और हजारों लोग उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं।

मैक्सवेल की सुनामी में सोशल मीडिया बहा

Latest Videos

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

मंगलवार, 7 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबला की बात की जाए तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। अफगानिस्तान के 292 रनों का लक्ष्य भेदने उतरी आस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे और 91 रनों पर 7 विकेट ऑस्ट्रेलिया के गिर चुके थे। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल ने आकर पारी को संभाला और 128 बालों में 21 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 201 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने 202 रनों की पार्टनरशिप की और अफगानिस्तान के मुंह से जीत को छीन लिया।

और पढे़ं- World Cup 2023 Aus Vs AFG: मैक्सवेल और कमिंस की साझेदारी ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया, मैक्सवेल का दोहरा शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi