गरीबी में खाद के बोरे ढोए, क्रिकेट खेला तो बने दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर, जानें कैरिबियाई क्रिकेटर की स्ट्रगल स्टोरी

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई नाम ऐसे हैं जिनका संघर्ष और क्रिकेट की दुनिया में उनके रिकॉर्ड्स सारी कहानी कह देते हैं। क्रिकेट वर्ल्ड में एक ऐसा ही सितारा रहा जिसने गरीबी शुरूआत की लेकिन बाद में बड़ा मुकाम हासिल किया।

 

Who Is Gordon Greenridge. क्रिकेट की दुनिया में कुछ खिलाड़ियों की जर्नी ऐसी है, जिसे जानकर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन जब आप उनके स्ट्रगल और फिर कामयबी को देखेते हैं, वही स्ट्रगल प्रेरणास्रोत बन जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहे गॉर्डन ग्रीनिज का है, जिनका बचपन बेहद गरीबी में बीता लेकिन इस खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट वह कीर्तिमान बना डाला, जिसके आसपास भी पहुंचना मुश्किल है।

कौन हैं गॉर्डन ग्रीनिज

Latest Videos

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहे गॉर्डन ग्रीनिज को दुनिया का सबसे खतरनाक ओपनर माना जाता है। ग्रीनिज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। क्रिकेटर का जन्म बारबाडोस में हुआ लेकिन 8 साल की छोटी उम्र में ही ग्रीनिज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। तब इनकी मां ने नौकरी के लिए इन्हें अकेला छोड़ दिया और लंदन चली गईं। ग्रीनिज अपनी नानी के साथ रहे गरीबी की वजह से उन्हें कम उम्र में भी पीठ पर खाद के बोरे तक ढोने पड़े।

गॉर्डन ग्रीनिज को कहा गया ब्लैक बास्टर्ड

गॉर्डन ग्रीनिज ने अपनी स्कूलिंग रीडिंग शहर में पूरी की और अश्वेत होने की वजह से उन्हें ब्लैंक बास्टर्ड तक कहा गया। ग्रेजुएशन करने के बाद ग्रीनिज ने क्रिकेट के बारे में सोचा और क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। दो साल तक पर इंग्लिश क्लब हैंपशायर की तरफ से खेले लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए और 1969 तक उनका करियर द एंड होने की तरफ बढ़ गया। इसी दौरान एक चमत्कार हुआ बैरी रिचर्ड्स के साथ उन्होंने ओपनिंग शुरू की।

इंग्लैंड में पढ़े लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज से खेला

गॉर्डन ग्रीनिज बड़े होने के बाद अपनी मां और सौतेले पिता के साथ इंग्लैंड में रहने लगे थे और वहीं क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया। लेकिन 1974 में ग्रीनिज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में डेब्यू किया और पहला मैच भारत के खिलाफ खेला। तब बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में 93 रन और दूसरी पारी में 107 रन बनाए। इसके बाद ग्रीनिज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनियाभर की टीमों के खिलाफ खूब रन कूटे। गॉर्डन ग्रीनिज ने 108 टेस्ट मैच खेले और 7558 रन बनाए। इसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े। उनका हाईएस्ट स्कोर 226 रनों का रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 92 शतक लगाए और 37354 रन बनाए हैं।

ग्रीनिज ने वेस्टइंडीज को दो वर्ल्ड कप जिताए

गॉर्नड ग्रीनिज ने 128 वनडे मैचों में 45 की एवरेज से 5134 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक भी शामिल हैं। वे उस जमाने में दुनिया के सबसे आक्रामक बैटर रहे और वेस्टइंडीज को दो बार विश्व कप जिताया। इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में उनका दोहरा शतक सबसे यादगार पारी रही। तब इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 342 रनों का टार्गेट दिया और पांचवें दिन गॉर्डन ग्रीनिज ने 242 गेंद पर 214 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को यादगार जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: एशियाई धरती का सबसे बड़ा दबंग बना यह ऑस्ट्रेलियाई, घंटे भर में ध्वस्त हुई भारतीय बल्लेबाजी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना