आखिर कब मैदान पर लौटेंगे हार्दिक पांड्या? जानें भारत से पहले किस टीम के लिए खेलेंगे

Published : Nov 13, 2025, 08:50 AM IST
Hardik Pandya Comeback

सार

Hardik Pandya Comeback: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से उबरने के बाद जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वडोदरा टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

When Will Hardik Pandya Play: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से क्रिकेट फील्ड से दूर है। एशिया कप 2025 के बाद से वो टीम के लिए खेलते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के बीच में ये सवाल है कि आखिर कब कुंग फू पांड्या भारत के लिए खेलते नजर आएंगे? तो चलिए आज जानते हैं कि भारतीय इंटरनेशनल टीम के लिए खेलने से पहले हार्दिक पांड्या किस टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

क्यों टीम से बाहर है हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स पर चोट लग गई थी। जिसके चलते वो बीच सीरीज से ही बाहर हो गए थे और भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। पिछले कुछ समय से वो बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी रिकवरी और ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में उनकी मैदान पर कब वापसी होगी, अगर ये सवाल आपके मन में है तो आइए जानते हैं-

और पढ़ें- हार्दिक पांड्या के हाथों से झलकती हैं रईसी, एक घड़ी की कीमत में आ जाएगा शानदार बंगला

घरेलू मैच में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या

रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। वो 26 नवंबर से शुरू होने वाली सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वडोदरा की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके बाद 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें हार्दिक पांड्या को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल मैच में खेलने से पहले हार्दिक पांड्या एक घरेलू मैच जरूर खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को माहिका शर्मा ने किया खुलेआम KISS, वीडियो देख फैंस हुए कंफ्यूज

पर्सनल लाइफ को लेकर है सुर्खियों में

क्रिकेट फील्ड से दूर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में है। पिछले कुछ समय से वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ कभी वेकेशन एंजॉय करते तो कभी दिवाली पार्टी करते हुए नजर आए थे। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड माहिका के साथ कार वॉश करते हुए भी दिख रहे थे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!