
IND W vs AUS W Semi-Final, Womens WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई में दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ाई कर रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ खेल रही है। टीम इंडिया के गेंदबाज ने लगभग अच्छी शुरुआत कर दी थी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती ने भरा नुकसान कर दिया है। आइए उनकी गलती के बारे में जानते हैं...
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी के तीसरे ओवर में बड़ा मिस्टेक कर दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली का आसान कैच ड्रॉप कर दिया है। हुआ यूं कि तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर गेंदबाजी कर रही थीं। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने आगे फेंकी, जिसे हिली सामने चौका मारने गई। लेकिन गेंद अचानक हवा में चली गई, जहां मिडऑफ में हरमनप्रीत खड़ी थीं। उनकी हाथ में आसानी से गेंद जा रही थी, लेकिन अंत समय में अपना ध्यान हटा लिया और गेंद हाथों से फिसल गई।
हालांकि, मैच में ट्विस्ट उस समय आया, जब छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रांति गौड़ ने एलिसा हिली से बदला ले लिया। गौड़ ने आउट साइड में गुड लेंथ पर बॉल डाली, जिसपर हिली चकमा खा गई और क्लीन बोल्ड हो गईं। ऐसा लग रहा था कि हरमनप्रीत कौर की गलती के बाद एलिसा भारत के लिए बड़ा खतरा बन जाएंगी। लेकिन, क्रांति ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। हिली 15 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इससे पहले ग्रुप स्टेज में उन्होंने भारत से अकेले दम पर मैच छीन लिया था।
और पढ़ें- Women’s World Cup 2025 Semi Final 2: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, किसे मिलेगी फाइनल की टिकट?
भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में एलिसा हिली ने सबसे लाजवाब शतकीय खेली थी। महिला वनडे विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में उन्होंने 142 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और भारतीय टीम से थी हुई बड़ी छीन ली थी। मुकाबले में 107 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के मारे थे। उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन एलिसा की इस पारी के चलते 49 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया था।
और पढ़ें- IND W vs AUS W Semi-Final Toss: आज के मैच का टॉस कौन जीता?