IND W vs AUS W Toss: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है। 

IND W vs AUS W Semi-Final, Toss Update: आज महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी, जहां 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। वहीं, हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। कंगारू प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुए हैं, जबकि भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है।

सेमीफाइनल में भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कुल तीन बड़े बदलाव कर दिए हैं। इनफॉर्म बल्लेबाज प्रतिका रावल चोट के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में उनकी जगह शेफाली वर्मा को आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। वहीं, नंबर तीन पर जिम्मेदारी संभालने वाली हरलीन देओल भी इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह ऋचा घोष आईं हैं। तीसरा बदलाव उमा क्षेत्री को रेस्ट देकर क्रांति गौड़ को मौका मिला है।

ऑस्ट्रेलिया को कितने टोटल पर रोकना भारत के लिए सही होगा?

भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीतकर फाइनल का टिकट लेना है, तो ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टोटल बनाने से रोकना होगा। इसके लिए टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। खासकर कप्तान एलिसा हिली के ऊपर नजरें होंगी, जो इस टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुकी हैं। ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ उन्होंने 141 रनों की पारी खेली थी। इस बड़े बल्लेबाज को रोकना भारत के लिए जरूरी है। नवी मुंबई की पिच के लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 280 रनों के भीतर समेटना होगा। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस मैदान पर भारत 280 तक टारगेट चेज कर सकती है।

और पढ़ें- Women’s World Cup 2025 Semi Final 2: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, किसे मिलेगी फाइनल की टिकट?

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

बड़े सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज यदि भारतीय टीम के सामने 280 के आसपास का लक्ष्य रखते हैं, तो इन दोनों बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। स्मृति का फॉर्म भी अब तक लाजवाब रहा है, और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया था। वहीं, हरमन ने भी कीवी के सामने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

भारत महिला प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरनी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग 11: एलिसा हिली (कप्तान), पी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ए सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैग्राथ, सोफी मॉलनुक्स, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

और पढ़ें- अगर बारिश से धुल गया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल, तो क्या होगा मैच का नतीजा